निजी कंपनी ने किया बड़ा घोटाला, SBI से 180 करोड़ का बैंक क्रेडिट लेकर कंपनी मालिक फरार, CBI में 3 लोगों पर मामला दर्ज | Private company commits big scam, company owner absconds by taking bank credit of 180 crores from SBI, Case filed against 3 people in CBI

निजी कंपनी ने किया बड़ा घोटाला, SBI से 180 करोड़ का बैंक क्रेडिट लेकर कंपनी मालिक फरार, CBI में 3 लोगों पर मामला दर्ज

निजी कंपनी ने किया बड़ा घोटाला, SBI से 180 करोड़ का बैंक क्रेडिट लेकर कंपनी मालिक फरार, CBI में 3 लोगों पर मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : June 17, 2020/5:04 pm IST

इंदौर। एक प्रायवेट फर्म द्वारा SBI बैंक के साथ 180 करोड़ 15 लाख का घोटाला करने की खबर है। इस  प्रायवेट कम्पनी के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है। इस मामले पर सीबीआई की टीम ने आज इंदौर में 8 जगहों पर छापामार कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें:प्रवासी मजदूरों को भी मिलेगा PM किसान सम्मान नि​धि के 2000 रुपये, बस करना हो…

जानकारी के मुताबिक मेसर्स इंडिसान एग्रो फूड्स लिमिटेड के निदेशक सहित 3 लोगों के खिलाफ दर्ज मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई ने विजय जैन, धीरज जैन, महेंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में एक लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों की हुई वापसी, 1464 कारखा…

बताया जा रहा है कि कंपनी ने दालों का इम्पोर्ट—एक्सपोर्ट बिजनेस यूरोप और मिडिल ईस्ट देशों में करने के लिए बैंक से क्रेडिट लिया था। जिसके बाद 2015 से कंपनी मालिक कम्पनी बंद करके फरार हैं। उन्होने बैंक क्रेडिट नहीं चुकाया है।

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों को फिर लगा झटका, सैलरी बढ़ोतरी पर सरकार ने जारी …