इंदौर: मध्यप्रदेश प्राइम रूट बस आनर्स एसोसिएशन ने 1 जून से प्राइवेट बसों को बंद करने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है 3 महीने से बंद बसों का टैक्स माफ नहीं किए जाने से बस आनर्स एसोसिएशन आक्रोश व्याप्त है और इसी बात को लेकर उन्होंने 1 जून से अपनी बसों को नहीं चलाने का फैसला लिया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सभी बसों और अन्य परिवहन सेवाओं को बंद करने का निर्देश दिया था। इसके बाद से सभी बसें बंद थीं।
Read More: छत्तीसगढ़ में कल पहुंच सकता है टिड्डी दल, कवर्धा के सीमावर्ती इलाकों में मचा रहा आतंक
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों प्राइम रूट बस आनर्स एसोसिएशन ने प्रदेश के सभी जिला मुखयालयों में ज्ञापन सौंपकर मांग की थी कि तीन माह का रोड ट्रैक्स माफ किया जाए। लेकिन अब तक सरकार उनकी मांगों को पूरी नहीं की है। परेशान होकर बस ऑपरेटर्स ने 1 जून से बसों को बंद करने का फैसला लिया है। बसों के बंद होने से श्रमिकों की घर वापसी में दिक्क्त हो सकती है।
बता दें कि कोरोना संकट के चलते केंद्र सरकार ने पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन कर दिया है। इस दौरान सरकार ने कई जरूरी सेवाओं को बंद करने का निर्देश दिया है। हालांकिलॉउन 4.0 में सरकार ने बस और टैक्सी परिवहन सहित अन्य सेवाओं को छूट दी है।