बिलासपुर: हत्या के मामले में सजा काट रहा कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि कैदी मुकेश कांत को बेटी के वार्षिक श्राद्ध में शामिल होने के लिए पुलिसकर्मी उसके गांव लेकर आए थे। इसी दौरान मुकेश कांत पुलिसकर्मियों को चकमा देकर मौके से फरारा हो गया। फिलहाल स्थानीय थाने को सूचित किया गया है, जिसके बाद से मुकेश कांत की तलाश जारी है।
Read More: JNU पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया स्पष्ट, हमारे जमाने में नहीं थे टुकड़े-टुकड़े गैंग
मिली जानकारी के अनुसार हत्या के जुर्म में सजा काट रहा कैदी मुकेश कांत मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार गांव का निवासी है। सोमवार को परिजनों ने मुकेश की बेटी का वार्षिक श्राद्ध का आयोजन किया था। इस अवसर पर परिजनों के निवेदन पर मुकेश को जेल प्रशासन ने पुलिस अभिरक्षा में कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी थी। लेकिन मुकेश कार्यक्रम में शामिल होने के बहाने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।
Follow us on your favorite platform: