घूस लेने की शिकायत पर प्रधान आरक्षक निलंबित, डीजीपी ने महिलाओं और बच्चों के मामलों को जल्द निपटाने के दिए निर्देश | Principal constable suspended on complaint of taking bribe, DGP instructed to settle cases of women and children soon

घूस लेने की शिकायत पर प्रधान आरक्षक निलंबित, डीजीपी ने महिलाओं और बच्चों के मामलों को जल्द निपटाने के दिए निर्देश

घूस लेने की शिकायत पर प्रधान आरक्षक निलंबित, डीजीपी ने महिलाओं और बच्चों के मामलों को जल्द निपटाने के दिए निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: May 12, 2020 4:05 pm IST

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना के प्रधान आरक्षक विकास सेंगर को निलंबित कर दिया गया है। प्रधान आरक्षक विकास सेंगर के खिलाफ एक प्रकरण में छूट देने के एवज में 15 हजार रुपए घूस लेने की शिकायत मिली थी। वहीं प्रधान आरक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। एसपी प्रशान्त अग्रवाल ने यह कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें :स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, अब प्रदेश में केवल 5 एक्टिव मरीज, जानिए आज कितने लोग…

संदिग्ध आचरण करने के कारण प्रधान आरक्षक विकास सेंगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विकास सेंगर को रक्षित केन्द्र बिलासपुर में अटैच किया गया है। इस दौरान विकास सेंगर को नियमानुसार वेतन और भत्ता दिया जाएगा। पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आडियो मिलने के बाद प्रधान आरक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की गयी है। साथ ही मामले में जांच का आदेश दिया गया है। आडिय़ो में बताया गया है कि आरक्षक ने एक प्रकरण में 15 हजार की मांग की है। जांच के दौरान आरक्षक को लाइन अटैच किया गया है।  

ये भी पढ़ें : उज्जैन से 16 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, ग्वालियर में फिर बढ़े दो पॉजिट…

इधार राजधानी रायपुर में डीजीपी डीएम अवस्थी ने आरंग थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने महत्वपूर्ण मामलों को लंबित न रखने के निर्देश दिए हैं, डीजीपी ने महिलाओं और बच्चों के मामलों के त्वरित निपटारे के निर्देश भी दिए हैं।

ये भी पढ़ें : अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी, दिमाग में दिखी आंशिक हलचल, आंखों …