मॉस्को। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रूस के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार रात राजधानी मॉस्को पहुंचे। राजधानी मॉस्को में उनका भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री का रूस में 36 घंटों का कार्यक्रम है।
ये भी पढ़ें- महामाया मंदिर में भजन गा रहे शख्स को देखकर चौंके लोग, देखते ही बोले- भाजपा सांसद चुन्नीलाल
कल यानि 5 तारीख को मोदी बतौर मुख्य अतिथि पांचवें इकॉनोमिक फोरम को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूसी शहर व्लादिवोस्तोक की बुधवार से शुरू हो रही दो दिवसीय यात्रा के दौरान भारत और रूस के बीच विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में कई समझौते होने के साथ ही तेल और गैस क्षेत्र में गहरे सहयोग के लिए पांच वर्षीय खाका तैयार किए जाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- प्रदेश भर के सरपंचों को सीएम भूपेश बघेल ने लिखा पत्र, कुपोषण मुक्ति अभियान
आज प्रधानमंत्री मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 20 वीं वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक करेंगे। मोदी और पुतिन देश के एक प्रमुख पोत निर्माण यार्ड का भी संयुक्त दौरा करेंगे। मोदी और पुतिन व्लादिवोस्तोक में एक अंतरराष्ट्रीय जूडो चैम्पियनशिप का भी दौरा करेंगे जिसमें छह सदस्यीय भारतीय टीम भाग ले रही है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/TFmBnLpnAqo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>