नई दिल्ली: हर महीने के आखिरी रविवार को आयोजित होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 68वीं कड़ी का प्रसारण कल यानि 30 अगस्त को किया जाएगा। इस दौरान पीमए मोदी देश की जनता को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे किया जाएगा। मन की बात आकाशवाणी के सभी चैनलों सुन सकते हैं और दूरदर्शन पर देख सकते हैं।
‘मन की बात’ की 68वीं कड़ी को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि ‘आपको क्या लगता है कि इस बार ‘मन की बात’ में किन मुद्दों पर संवाद किया जाए, ‘मन की बात’ का प्रसारण 30 अगस्त होगा। आप अपना मैसेज 1800-11-7800 पर भेज सकते हैं या फिर नमो ऐप या MyGoV ऐप पर लिख सकते हैं। मुझे आपके सुझाव और विचार का इंतजार रहेगा।’ आप अपने सुझाव टोल फ्री फोन नंबर 1800-11-7800 पर 26 अगस्त तक रिकॉर्ड करा सकते हैं। आप अपने सुझावों को 29 अगस्त को रात 11:45 बजे तक तक भेज सकते हैं।
PM Shri @narendramodi will share 15th instalment of his “Mann Ki Baat” 2.0 on 30th of this month at 11 AM.
It shall be broadcasted on all channels of @AkashvaniAIR and @DDNational .#MannKiBaat pic.twitter.com/K9Y6NPzGMk
— Mann Ki Baat Updates (@mannkibaat) August 28, 2020