पीएम मोदी ने किया 'राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र' का शुभारंभ, दिया गंदगी भारत छोड़ो का नया नारा | Prime Minister Modi Inaugurates National Sanitation Center At Rajghat

पीएम मोदी ने किया ‘राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र’ का शुभारंभ, दिया गंदगी भारत छोड़ो का नया नारा

पीएम मोदी ने किया 'राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र' का शुभारंभ, दिया गंदगी भारत छोड़ो का नया नारा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: August 8, 2020 2:44 pm IST

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजघाट पर राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने नरेंद्र राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म भी देखी। इस दौरान मोदी ने गंदगी भारत छोड़ो का नया नारा दिया है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर 36 स्कूली छात्रों से सवाल-जवाब भी किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त तक पूरे एक सप्ताह सफाई अभियान चलाने की जनता से अपील की है।

Read More: भाजपा को तगड़ा झटका, नगर पंचायत अध्यक्ष सहित तीन पार्षदों ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’

इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है। देश की आजादी में आज की तारीख यानि 8 अगस्त का बहुत बड़ा योगदान है। आज के ही दिन, 1942 में गांधीजी की अगुवाई में आज़ादी के लिए एक विराट जनांदोलन शुरू हुआ था, अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा लगा था। ऐसे ऐतिहासिक दिवस पर, राजघाट के समीप, राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का लोकार्पण अपने आप में बहुत प्रासंगिक है। ये केंद्र, बापू के स्वच्छाग्रह के प्रति 130 करोड़ भारतीयों की श्रद्धांजलि है, कार्यांजलि है।

Read More: CM भूपेश बघेल ने दी विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं, कहा- जनजातीय प्राचीन कला और संस्कृति छत्तीसगढ़ की अनमोल धरोहर..

बापू, स्वच्छता में स्वराज का प्रतिबिंब देखते थे। वो स्वराज के स्वपन की पूर्ति का एक मार्ग स्वच्छता को भी मानते थे। मुझे संतोष है कि स्वच्छता के प्रति बापू के आग्रह को समर्पित एक आधुनिक स्मारक का नाम अब राजघाट के साथ जुड़ गया है। राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र, गांधी जी के स्वच्छाग्रह और उसके लिए समर्पित कोटि-कोटि भारतीयों के विराट संकल्प को एक जगह समेटे हुए है। थोड़ी देर पहले जब मैं इस केंद्र के भीतर था, करोड़ों भारतीयों के प्रयासों का संकलन देखकर मैं मन ही मन उन्हें नमन कर उठा। 6 साल पहले, लाल किले की प्राचीर से शुरु हुए सफर के पल-पल के चित्र मेरे स्मृति पटल पर आते गए।

Read More: PM मोदी की एडिटेड तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट करने का मामला, प्रोटेम स्पीकर बोले दोषियों के विरुद्ध की जाए कार्रवाई

देश के कोने-कोने में जिस प्रकार करोड़ों साथियों ने हर सीमा, हर बंदिश को तोड़ते हुए, एकजुट होकर, एक स्वर में स्वच्छ भारत अभियान को अपनाया, उसको इस केंद्र में संजोया गया है। इस केंद्र में सत्याग्रह की प्रेरणा से स्वच्छाग्रह की हमारी यात्रा को आधुनिक टेक्नॉलॉजी के माध्यम से दर्शाया गया है, दिखाया गया है। और मैं ये भी देख रहा था कि स्वच्छता रोबोट तो यहां आए बच्चों के बीच में काफी लोकप्रिय है। वो उससे बिल्कुल एक मित्र की तरह बातचीत करते हैं। स्वच्छता के मूल्यों से यही जुड़ाव, देश-दुनिया से यहां आने वाला हर साथी अब अनुभव करेगा और भारत की एक नई तस्वीर, नई प्रेरणा लेकर जाएगा।

Read More: RBI ने बैंक से पैसा निकासी के नियमों में किया बदलाव, चेक से लेन-देन पर देनी होगी ये जानकारी

 
Flowers