अयोध्या। पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर भूमि पूजन के लिए सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या पहुंचे। यहां उनकी आगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की, बता दें कि वह आज सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर एयर इंडिया के विमान से लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। यहां से हेलिकॉप्टर की मदद से पीएम मोदी अयोध्या पहुंचे।
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या में स्वागत किया। #RamMandir pic.twitter.com/OZcoyBVH6S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2020
ये भी पढ़ें- राममय हुई राम की नगरी अयोध्या, सरयू घाट के साथ रोशनी से सराबोर हुआ शहर.. देखिए मनमोहक तस्वीरें
आज के कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी खास पीले रंग का धोती कुर्ता पहना। पीएम मोदी के गले में भगवा रंग का अंगोछा है। इसकी तस्वीर PMO द्वारा शेयर की गई।
PM @narendramodi leaves for Ayodhya. pic.twitter.com/gIPyz7HCJJ
— PMO India (@PMOIndia) August 5, 2020
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की धरती से श्रीराम का गहरा नाता, वनवास के 14 में से 12 वर्ष यहीं बिताए, जीवंत तीर्थ
पीएम मोदी ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर बजरंगबली की पूजा अर्चना की, इसके पश्चात पीएम रामलला के दर्शन करने रामलला के जन्मस्थान पहुंचे। यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने रामलला का साष्टांग प्रणाम किया। इसके बाद पीएम मोदी ने पारिजात का पौधा रोपित किया । तय समय पर पीएम मोदी रामलला मंदिर के शिलान्यास स्थान पर पहुंच गए। बता दें कि शिलान्यास का 32 सेकंड का समय तय है।
#WATCH Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi plants a Parijat sapling, considered a divine plant, ahead of foundation stone-laying of #RamTemple in #Ayodhya. pic.twitter.com/2WD8dAuBfJ
— ANI (@ANI) August 5, 2020
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
3 hours ago