राजधानी में 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगे जमीनों के दाम, 91 लोकेशन पर आवासीय से कमर्शियल करने की तैयारी | Prices of land will increase in the capital from April 1, preparation for commercial to residential at 91 locations

राजधानी में 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगे जमीनों के दाम, 91 लोकेशन पर आवासीय से कमर्शियल करने की तैयारी

राजधानी में 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगे जमीनों के दाम, 91 लोकेशन पर आवासीय से कमर्शियल करने की तैयारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : March 19, 2021/5:08 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में 1 अप्रैल से जमीनों के दाम बढ़ जाएंगे। राजधानी के कारण 91 लोकेशन पर आवासीय से कमर्शियल करने की तैयारी की जा रही है। कलेक्टर गाइडलान में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि 5 से 20 प्रतिशत जमीनों के दाम बढ़ जाएंगे।

ये भी पढ़ें: 1 साल के भीतर हटा दिए जाएंगे सारे टोल, नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान.. ऐसी होगी अब नई व्यवस्था

इसके पहले पंजीयन विभाग की बैठक में फैसला हुआ था जिसमें, कलेक्टर गाइडलाइन में 18.2 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया था, दावे आपत्ति के निराकरण के बाद अप्रैल से नई दरें लागू हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें:  असम के चुनावी मैदान में राहुल गांधी करेंगे ताबड़तोड…