GGU दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- स्वर्ण पदक प्राप्त करने में बेटियों की संख्या ज्यादा है, बेहद प्रसन्नता हुई | President Ramnath in convocation, Number of daughters is more in obtaining gold medal

GGU दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- स्वर्ण पदक प्राप्त करने में बेटियों की संख्या ज्यादा है, बेहद प्रसन्नता हुई

GGU दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- स्वर्ण पदक प्राप्त करने में बेटियों की संख्या ज्यादा है, बेहद प्रसन्नता हुई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: March 2, 2020 7:05 am IST

बिलासपुर। गुरु घासीदास सेंट्रल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टॉपर को मेडल और उपाधि दिया। 94.9 अंक लाने वाली क्वीनी यादव को राष्ट्रपति ने सबसे पहले मेडल और उपाधि दिया। क्वीनी यादव सत्र 2018-19 की यूनिवर्सिटी टॉपर है, उसने 2 मेडल लिया है। वहीं दीक्षांत समारोह में मेडल पाने वालों में बेटियों की संख्या ज्यादा है। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस पर खुशी जाहिर की।

Read More News: सहायक विस्तार अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए लाखों की ठगी, आरोपी …

अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि स्वर्ण पदक प्राप्त करने में बेटियों की संख्या ज्यादा है। यह बेहद ही प्रसन्नता वाली बात है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी खुशी जताते हुए कहा कि मेडल लेने में छात्राओं ने बाजी मारी है, उन्हें खूब बधाई। इसमें अनुसूचित जाति-जनजाति की छात्राएं हैं यह गर्व की बात है।

Read More News: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का छठवां दिन, सदन के पटल पर रखा जाएगा आ…

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि सतनाम पंत के संस्थापक गुरुघासीदास जी के नाम से संचालित विवि में आकर प्रसन्नता हो रही है। आज सोमवार का शुभ दिन है 1756 में सोमवार के दिन घासीदास जी का अवतरण हुआ। उनका सन्देश – मनखे मनखे एक समान। गिरौधपुरी की भव्यता के मैंने यहां दर्शन किए हैं। दीक्षांत समारोह के दौरान राष्ट्रपति ने नवनिर्मित 5 भवनों का लोकार्पण किया।

Read More News: आज से बारहवीं बोर्ड की परीक्षा शुरु, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में नकल र…

इन्हें मिला मेडल
कला संकाय के विनोद कुमार खूंटे, सोशल साइंस के किशोर कुमार कोठारी, फिजिकल साइंस के चंद्रिका, गणित संकाय से क्वीनी यादव, मैनेजमेंट से पूजा पटेल, लाइफ साइंस से अर्पिता नहाक, इंजीनियरिंग से दबरून दशभौमिक, नेचुरल साइंस से आयुषी सिंह, विधि संकाय से माधुरी मरकाम को पदक मिला है।

Read More News: निर्भया गैंगरेप के दोषियों की उल्टी गिनती शुरु, तिहाड़ जेल पहुंचा ज…

मंच में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ राज्यपाल अनुसुइया उइके, सीएम भूपेश बघेल, कुलाधिपति अशोक मोडक, कुलपति प्रोफेसर अंजिला गुप्ता और कुलसचिव प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था जहां मेडल प्राप्त करने के बाद यहां सेल्फी ली गई।

 
Flowers