नई दिल्ली: राज्यसभा चुनाव को लेकर देश के कई राज्यों में घमासान मचा हुआ है। इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि राम मंदिर मामले में ऐतिहासिक फैसला देने वाले पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई अब राज्यसभा जाएंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें राज्यसभा के लिए नामित किया है। गृहमंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 के खंड 3 के साथ पठित खंड 1 के उपखंड क की शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने गोगोई को नामित किया है।
President Ram Nath Kovind nominates former Chief Justice of India Ranjan Gogoi to the Rajya Sabha. pic.twitter.com/zCDrFCqdou
— ANI (@ANI) March 16, 2020
राम मंदिर मामला
सीजेआई रंजन गोगोई ने 9 नवंबर 2019 को भारत के सबसे पुराने अयोध्या मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए अपना नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज कर लिया है। गोगोई के अध्यक्षता में 5 जजों की पीठ ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया। गौर करने वाली बात यह है कि सभी जजों ने एकमत में फैसला सुनाया।
Read More: बाबुल सुप्रियो का असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार, कहा- बनते जा रहे हैं दूसरे जाकिर नाईक
2. राफेल मामला
सीजेआई रंजन गोगोई ने अपने अंतिम 10 कार्य दिवस के दौरान देश के बहुचर्चित राफेल विमान डील मामले में भी अपना फैसला सुनाया है। मामले में सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट ती तीन जजों की पीठ ने भारतीय वायुसेना के लिए भारत और फ्रांस के बीच राफेल विमान की डील की जांच के लिए लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया है। हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान कोर्ट ने इस मामले में रक्षा मंत्रालय को क्लिन चीट दे दिया था, लेकिन कई नेताओं और मंत्रियों ने कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका लगाई थी। याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए 14 नवंबर 2019 को सीजेआई रंजन गोगोई की संविधान पीठ ने सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
3. RTI दायरे में भारत के मुख्य न्यायाधीश का कार्यालय
सीजेआई रंजन गोगोई ने अपने अंतिम 10 कार्य दिवस में कई बड़े मामलों में फैसला सुनाया, जिसमें एक मामला ‘आरटीआई दायरे में भारत के मुख्य न्यायाधीश का कार्यालय’ था। मामले में 5 जजों की पीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि मुख्य न्यायाधीश का दफ्तर सार्वजनिक कार्यालय है, इसलिए यह आरटीआई कानून के दायरे में आएगा। यह बड़ा फैसला भी सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पीठ ने सुनाया। यह मामला भी करीब नौ साल तक चला। मामले में 13 नवंबर को फैसला आया था।
4. एनआरसी पर फैसला
असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) लागू करने के मामले में भी पूरे देश में कई विवाद हुए। लेकिन सीजेआई गोगोई का फैसला अडिग रहा। उन्होंने निश्चित किया कि तय समयसीमा में एनआरसी को लागू किया जा सके, ताकि गैरकानूनी तरीके से असम में रह रहे लोगों की पहचान की जा सके। गोगोई का जन्म असम के डिब्रूगढ़ में ही हुआ है।
5. अमिताभ बच्चन की आय का मामला
रंजन गोगोई ने साल 2016 में बतौर सुप्रीम कोर्ट के जज अमिताभ बच्चन की आय, टैक्स रिटर्न मामले में फैसला सुनाया था। जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस पीसी पंत की पीठ ने बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा साल 2012 में इस मामले में दिए गए फैसले को खारिज करते हुए बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन की आय व टैक्स रिटर्न की दोबारा जांच किए जाने का निर्देश दिया था।
Read More: ओडिशा का धान छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश, 5 जगहों पर छापेमारी में 1700 बोरा धान जब्त
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने देश के सर्वोच्च न्यायालय की गरिमा बनाए रखने के लिए भी आवाज उठाई। जनवरी 2018 में तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के कार्य प्रणाली से नाराज गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट के तीन अन्य जजों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब सुप्रीम कोर्ट के जज एकसाथ न्यायालय के आंतरिक मामलों को लेकर मीडिया के सामने सार्वजनिक रूप से आए थे।
Read More: सखी सेंटर के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लाग…
Follow us on your favorite platform: