नई दिल्ली: मोदी सरकार द्वारा लाए नए तीनों कृषि बिल पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुहर लगा दी है। अब ये तीनों बिल कानून में तब्दिल हो गए हैं। हालांकि इस कानून को लेकर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में जमकर विरोध हो रहा है। किसान सड़कों पर उतकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर विपक्ष की कांग्रेस पार्टी ने भी इस कानून के विरोध प्रदर्शन के लिए बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रणनीति तैयार की थी। लेकिन तीनों कानूनों पर मुहर लगने के बाद देखना होगा कांग्रेस आगे क्या फैसला लेती है। पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस कानून को मोदी सरकार की गलती बातते हुए कई बार पीएम मोदी पर हमला कर चुके हैं।
Read More: हार्दिक गेंदबाजी का इच्छुक, लेकिन हमें उसके शरीर को देखना होगा: जहीर
गौरतलब है कि इन विधेयकों के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से हरसिमरत कौर के इस्तीफे के बाद शिरोमणि अकाली दल ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अपना नाता तोड़ लिया है।
President Ram Nath Kovind gives assent to three farm bills passed by the Parliament. pic.twitter.com/hvLvMgNI8Y
— ANI (@ANI) September 27, 2020