राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा थैंक्यू इंडिया, मोदी बोले 'मुश्किल वक्त दोस्तों को करीब लाता है' | President Donald Trump said Thanks India, Modi said 'Difficult times bring friends closer'

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा थैंक्यू इंडिया, मोदी बोले ‘मुश्किल वक्त दोस्तों को करीब लाता है’

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा थैंक्यू इंडिया, मोदी बोले 'मुश्किल वक्त दोस्तों को करीब लाता है'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: April 9, 2020 6:33 am IST

नईदिल्ली। कोरोना वायरस से जूझ रहे देशों के मुश्किल वक्त में हिंदुस्तान पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन गया है, भारत ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात को मंजूरी दे दी है जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थैंक्यू इंडिया कहा है, वहीं अमेरिका के धन्यवाद का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है और कहा है कि ऐसे समय दोस्तों को करीब लाते हैं।

ये भी पढ़ें:कोरोना से जंग के लिए अब तक तक सबसे बड़ा दान, ट्विटर के सीईओ ने किया ये ऐलान..

मोदी ने गुरुवार को अपने ट्वीटर पर लिखा, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैं आपकी बात से पूरी तरह से सहमत हूं, ऐसे समय दोस्तों को करीब लाते हैं, भारत-अमेरिका की साझेदारी पहले से ज्यादा मजबूत है, भारत कोरोना (COVID-19) के खिलाफ मानवता की लड़ाई में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा, हम इस पर एक साथ जीतेंगे।’

ये भी पढ़ें: ब्राजील के पीएम ने ‘हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन’ को बताया ‘संजीवनी बूटी’…

इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, ‘मुश्किल हालात में दोस्तों के बीच और सहयोग की जरूरत पड़ती है, हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन पर फैसला लेने के लिए भारत और उसके लोगों को धन्यवाद। इसे हम कभी नहीं भुला सकते, इस सहयोग के लिए प्रधानमंत्री मोदी को शुक्रिया।’

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान: पंजाब प्रांत के जेल में बंद 50 कैदी कोरोना पॉजिटिव, ये ह…

हालांकि, इस बयान से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा था कि अगर भारत हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई नहीं करता है, तो वह उनपर जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं, इस बयान के 24 घंटे बाद ही डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सुर बदल दिए थे, उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर उनकी मदद की, वह काफी शानदार हैं।