अमेरिका: आगामी दिनों में होने वाले चुनाव से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुसीबतों में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल बुधवार को हाउस ऑफ रिप्रजंटेटिव में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पास हो गया। डेमोक्रेटिक-बहुमत वाले सदन में डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में 230 में से महज 197 वोट पक्ष में पड़े। अमेरिकी इतिहास में ट्रंप तीसरे ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनके खिलाफ महाभियोग आया।
मिली जानकारी के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप पर उच्च अपराधों और दुष्कर्म के आरोपों के अलावा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति को दो डेमोक्रेट नेताओं के खिलाफ जांच के लिए दबाव बनाने का आरोप है। इस मामले को लेकर अधिकतर सांसदों ने टंप के खिलाफ महाभियोग चलाए जाने के पक्ष में मतदान किया।
Majority in House has voted for second impeachment charge against US President Donald Trump for obstruction of Congress. Voting is still underway: AP pic.twitter.com/vE9BRD8T9Q
— ANI (@ANI) December 19, 2019
हालांकि अपने आरोपों ऊपर को सिरे से खारिज कर दिया है, उन्होंने कहा है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि 2020 के चुनाव में उन्हें सत्ता से बाहर किया जा सके। महाभियोग डेमोक्रेट सांसदों के शक्ति के अप्रत्याशित एवं असंवैधानिक दुरुपयोग को दर्शाता है। अमेरिकी विधायी इतिहास की लगभग ढाई शताब्दी में कभी ऐसा नहीं हुआ।
Majority in US House has voted to impeach President Donald Trump for abuse of power: AP https://t.co/xcj4XK7yhA
— ANI (@ANI) December 19, 2019
जानिए क्या है महाभियोग प्रक्रिया
डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाले निचले सदन में इस मुद्दे पर मतदान किया जा रहा है। अगर निचले सदन में प्रस्ताव साधारण बहुमत से पारित हो जाता है तो उसके बाद रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत वाली सीनेट में ट्रंप के खिलाफ जांच शुरू होगी।
अगर राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ दो तिहाई बहुमत के साथ अभियोग सिद्ध हो जाते हैं तो वह अमरीकी इतिहास में महाभियोग की प्रक्रिया के चलते पद से हटाए जाने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे। लेकिन महाभियोग चलाने से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था क्योंकि उन्हें पता था कि मामला सीनेट तक पहुंचेगा और उन्हें इस्तीफा देना पड़ सकता है। हालांकि, फिलहाल ऐसा हो पाना मुश्किल है।
Read More: ‘कबीर सिंह’ की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी बोली- इस वजह से होना चाहती हूं प्रेग्नेंट..
Dinga Dinga Virus: मरीजों को नाचने पर मजबूर कर रही…
10 hours agoPM Modi Leaves For Delhi From Kuwait: पीएम मोदी की…
13 hours ago