बिलासपुर, छत्तीसगढ़। अस्पतालों में लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यार्डों में खड़ी ट्रेनों की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी कर रहा है। इस पहल से ज़्यादा से ज़्यादा मरीजों का समय पर इलाज सम्भव हो सकेगा।
पढ़ें- राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल, हीरो मोटोकार्प लिमिटेड ने कोरबा पुलिस को उपलब्ध कराई 25 बाइक…
ज़ोन के बिलासपुर और दुर्ग कोचिंग डिपो में 10 कोचों के 2 रैक तैयार किए जा रहे हैं। इसमें से एक रैक बिलासपुर और दूसरा रायपुर स्टेशन पर लगाया जाएगा। रेलवे की कोशिश है कि इसे प्लेटफार्म पर खड़ा किया जाए जिससे डॉक्टरों और नर्सों को इलाज करने में सुविधा हो और प्लेटफार्म में मौजूद सुविधाओं को उस रैक तक पहुंचाया जा सके।
पढ़ें-नगरीय क्षेत्रों में लाॅकडाउन का कड़ाई से हो पालन, सीएम बघेल ने सभी म…
इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी हर स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन तैयारी पुख्ता कर ली है। सरकारी और निजी अस्पतालों के बाद एक होस्टल को सैनीटाइज़ किया जा रहा है। CMHO ने बताया कि 100 बेड की क्षमता के साथ हॉस्टल को तैयार किया जा रहा है। ज़रूरत पड़ी तो वहां भी आइसोलेट करके मरीजों को रखा जाएगा। इसके अलावा अब तक जिले में 365 लोगों को आइसोलेट करके रखा गया है।
Follow us on your favorite platform: