शाहीन बाग का आंदोलन खत्म करने की तैयारी ! पूरे इलाके में धारा 144 लागू, हिंदू सेना की धमकी का असर | Preparations to end the movement of Shaheen Bagh! Section 144 applies in the entire area Effect of the threat of Hindu army

शाहीन बाग का आंदोलन खत्म करने की तैयारी ! पूरे इलाके में धारा 144 लागू, हिंदू सेना की धमकी का असर

शाहीन बाग का आंदोलन खत्म करने की तैयारी ! पूरे इलाके में धारा 144 लागू, हिंदू सेना की धमकी का असर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: March 1, 2020 6:12 am IST

नई दिल्ली । हिंसा के दौर खत्म होने के बाद भी शाहीन बाग में प्रोटेस्ट जारी है। पुलिस ने पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी है । शाहीन बाग के आसपास भारी पुलिस बल को तैनात किया है। शाहीन बाग प्रदर्शनस्थल के पास 12 अतिरिक्त कंपनी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। इसमें दस कंपनी पुरुष सुरक्षा बल शामिल हैं, जबकि दो कंपनी महिला सुरक्षाबल को लगाया गया है। बता दें कि हिंदू सेना ने शनिवार को ऐलान किया था कि वह शाहीन बाग के प्रदर्शन का खत्म करा देंगे।

ये भी पढ़ें- IB कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत पर भाई ने किया बड़ा खुलासा, कहा- हमल…

शाहीन बाग में प्रदर्शन को लेकर उच्चतम न्यायलय में दाखिल याचिका पर अब 23 मार्च को सुनवाई होनी है। याचिका में प्रदर्शनकारियों की तरफ से सुरक्षा देने की मांग की गई थी। नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।

ये भी पढ़ें- 7 मार्च तक स्कूलों में छुट्टी का आदेश, प्रभावित वार्षिक परीक्षा की …

शाहीन बाग में 15 दिसंबर महीने से विरोध प्रदर्शन चल रहा है, लोग CAA को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं। शाहीन बाग पर पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि किसी सार्वजनिक जगह पर अनंतकाल तक प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है। हालांकि तब भी सड़क खाली करवाने का कोई आदेश नहीं दिया गया था।

ये भी पढ़ें- हिंसा में इंसानियत: कहीं हिंदू ने मुस्लिमों की दुकानें जलने से बचाई…

न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पीठ ने कहा था कि एक कानून है और लोगों की उसके खिलाफ शिकायत है। मामला अदालत में लंबित है। इसके बावजूद कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें प्रदर्शन का अधिकार है, लेकिन आप सड़कों को अवरूद्ध नहीं कर सकते। ऐसे क्षेत्र में अनिश्चित समय तक प्रदर्शन नहीं हो सकते। अगर आप प्रदर्शन करना चाहते हैं तो यह प्रदर्शन के लिए निर्धारित स्थान पर होना चाहिए।