धमतरी। पढ़ने लिखने की उम्र में मासूम बच्चियों को शादी के बंधन में डालकर गृहस्थी संभालने के लिए मजबूर कर देना आज भी बदस्तूर जारी है। जहां इसकी जानकारी मिल गई वहां तो शादी रोक दी जाती है लेकिन प्रशासन को जहां इन मामलों की जानकारी नही मिलती वहां आज भी बच्चियां खेलने कूदने की उम्र में मां बन रही हैं। ऐसे ही एक मामले में आज जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक बाल विवाह को एन वक्त पर रोक लिया।
यह भी पढ़ें —कोर्ट परिसर में पुलिस और वकीलों के बीच जमकर हुई मारपीट, भड़के लोगों ने गाड़ियों में लगाई आग, हुई फायरिंग
धमतरी शहर के देवार पारा में एक 14 साल की बच्ची की शादी उससे दोगुने उम्र के 27 साल के लड़के से तय कर दी थी। मंडप सज चुका था तभी किसी ने इसकी सूचना बाल विकास विभाग को दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने इस शादी को रोक दिया।
यह भी पढ़ें — अवैध रेत उत्खनन रोकने खुद ही पहुंच गई कांग्रेस विधायक अंबिका सिंहदेव, मौके पर पकड़े गए 15 वाहन
बता दे कि बाल विवाह एक कुप्रथा ही नही बल्कि कानूनन जुर्म भी है, इस शादी की जानकारी जैसे ही विभाग के अधिकाररियों को लगी वे फौरन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और दोनो पक्षो को कानून का हवाला देकर समझाईश दी। काफी मुश्किलों के बाद आखिरकार दोनों पक्ष शादी रोकने को सहमत हुए। अधिकारीयों ने दोनों पक्षों से शपथ पत्र भी भरवाया। और इस तरह से एक मासूम बच्ची की जिंदगी खराब होने से बच गई।
यह भी पढ़ें — नाव पलटने से मासूम सहित 3 लोग नदी में बहे, बाजार जाते समय हुआ हादसा
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/5i75KESIrS0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>