चंडीगढ़। देश में कोरोना के साथ टिड्डी दल ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। सभी राज्य टिड्डियों से निपटने की तैयारी में जुट गए हैं। पंजाब में किसानों की फसलों को टिड्डी दल के हमले से बचाने के लिए कृषि विभाग ने टिड्डी दल के पंजाब पहुंचने से पहले ही खात्मे की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
पढ़ें- अनलॉक-1 की घोषणा: शर्तों के साथ खुलेंगे धार्मिक स्थल-होटल-रेस्त्रां
अब उम्मीद यह की जा रही है कि राजस्थान से सटे पंजाब के इलाकों में टिड्डी दल पहुंच सकता है। जिसके लेकर विभाग ने राजस्थान से सटे इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 8,380 नए पॉजिटिव केस मिले, 193 ने तोड़ा दम…
टिड्डी दल के हमले को देखते हुए कृषि विभाग ने 42 टीमों का गठन किया है। इसके अलावा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है। इन टीमों को जिला स्तर से लेकर ब्लाक स्तर पर तैनात किया गया है। ताकि हमला होते ही टीमें तुंरत एक्शन ले सकें। सूबे में 40 लाख हेक्टयेर से भी ज्यादा इलाके में खेती की जाती है।
पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में देश वासियों को दिया ये संदेश.. द…
विभाग ने फसलों को बचाने को 1 करोड़ रुपये की दवाएं खरीद ली हैं। ताकि फायर ब्रिगेड, स्प्रे पंप की मदद से दवाओं का छिड़काव किया जा सकें। टिड्डियां ईरान के रास्ते पाकिस्तान से होते हुए देश पहुंची हैं।टिडि्डयां ज्यादातर हरी चीजों को नुकसान पहुंचाती हैं। पंजाब में इस समय फ्रूट, नरमा, किन्नू की फसल को नुकसान पहुंच सकता है।
पढ़ें- अमेरिका में बीते 24 घंटे में 960 ने तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा 1 लाख के पार
राजस्थान और हरियाणा एवं पंजाब में टिड्डी दल से निपटने के लिए तैयार की गई रणनीति पर चर्चा की गई। तीनों प्रदेशों ने अपने क्षेत्रों में टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए किए गए इंतजामों के बारे में जानकारी सांझा की है। ताकि टिड्डी दल से बचने के लिए अगर इन राज्यों में कुछ विशेष किया हो तो उसे पंजाब में भी प्रयोग में लाया जा सकें।
संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग…
35 mins agoगोवा के कलंगुट समुद्र तट के निकट नौका पलटने से…
40 mins ago