रायपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना काल में स्कूल शिक्षा विभाग राज्यस्तरीय वेबिनार आयोजित कर रहा है। स्कूल बंद होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए प्रशासन छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने का फैसला किया है। ऑफलाइन पढ़ाई के विकल्प पर चर्चा की जाएगी।
पढ़ें- अंबिकापुर में 29 के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन ? व्यापारियों ने दी सहमति, शाम तक हो सकता है ऐलान
गांव में लाउडस्पीकर के जरिए पढ़ाई कराने की तैयारी है। कक्षा 1 और 6 को छोड़कर 20 अगस्त तक होगी प्रवेश प्रक्रिया।
पढ़ें- चीनी डॉक्टर का दावा, कोरोना की जांच से पहले ही वुहा…
कक्षा 1 और 6 के प्रवेश के लिए पालकों से संपर्क किया जाएगा। बिना मोबाइल और डाटा के पढ़ाई कराने की प्रशासन रणनीति बना रहा है।