रायपुर। निकाय चुनाव के लिए रायपुर नगर के वार्डों का परिसीमन किया गया है। दावा आपत्ति निराकरण के बाद राज पत्र में परिसीमन प्रकाशित किया गया है। वार्डों के क्रमांक और सीमाओं में बड़ा फेरबदल किया गया है।
पढ़ें- त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस का रायपुर एयरपोर्ट में भव्य स्वागत, आरक्षण के सवाल पर बोले ‘कुछ बोल…
दावा आपत्ति के बाद दोबारा ब्राम्हणपारा वार्ड का नाम जोड़ा गया है। छोटे वार्डों का आकार कई गुना बढ़ाया गया। वार्डों की औसत जनसंख्या लगभग 15 हजार हो गई। राज्य शासन ने प्रकाशित राजपत्र जारी किया है।
पढ़ें- 43 हजार किसानों का 217 करोड़ रुपए का ऋण माफ, गृहमंत्री ताम्रध्वज सा
करीब दो महीने के मशक्कत के बाद वार्डो की सीमा सूची राजपत्र में प्रकाशित प्रकाशित कर दी गई। इसमें छोटे वार्डों को आकार बढ़ाकर सामान्य किया गया है, इधर शहर के बाहरी वार्डों के दबाव को कम किया गया है। बता दें कि नगरीय निकाय अधिनियम के मुताबिक दो वार्डोंं के बीच जनसंख्या और क्षेत्रफल का अंतर 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए। लेकिन पिछले चुनाव से पहले हुए परिसीमन में केवल बाहरी गांवों को जोड़ा गया, जिससे आउटर के वार्ड काफी बड़े हो गए थे। परिसीमन के बाद वार्डों की जनसंख्या औसत 20 हजार हुई है, जबकि पहले किसी वार्ड की जनसंख्या 7 तो किसी वार्ड की जनसंख्या 37 हजार तक की थी।
पढ़ें- 6 टीआई और 4 एसआई का तबादला, जानिए किसे कहां मिला नया पदभार
R 287 (1) by Abhishek Mishra on Scribd