समय से पहले विधानसभा के बजट सत्र का समापन, CM ने कहा विपक्ष की हठधर्मिता से सत्रावसान, अगला सत्र जुलाई के अंतिम सप्ताह में | Premature end of budget session of assembly, CM said prorogation of opposition, dogma, next session in last week of July

समय से पहले विधानसभा के बजट सत्र का समापन, CM ने कहा विपक्ष की हठधर्मिता से सत्रावसान, अगला सत्र जुलाई के अंतिम सप्ताह में

समय से पहले विधानसभा के बजट सत्र का समापन, CM ने कहा विपक्ष की हठधर्मिता से सत्रावसान, अगला सत्र जुलाई के अंतिम सप्ताह में

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: March 9, 2021 11:23 am IST

रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने विधानसभा के बजट सत्र का समय से पहले ही सत्रावसान की घोषणा कर दी है, इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सदस्यों का निलंबन भी समाप्त कर दिया, उन्होंने बजट सत्र के सुव्यवस्थित संचालन के लिए सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। अब विधानसभा का अगला सत्र जुलाई के अंतिम सप्ताह में होगा।इसके पहले आज विधानसभा में भाजपा विधायकों की गैर मौजूदगी में विनियोग विधेयक सदन में पारित हो गया है।

ये भी पढ़ें: ‘दो साल में कांग्रेस का चीफ न बना पाए, वो सीएम बनाने की बातें कर रहे हैं’ ..राहुल गांधी पर इस मंत…

विनियोग विधेयक पर बोलते हुए CM भूपेश बघेल ने सदन में कहा कि इस साल हमारी सरकार का तीसरा बजट आया है ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ’। वर्ष 2021-22 का बजट हमारी आय बढ़ाने वाला बजट है, इस बजट के साथ हमे नया अध्याय लिखना है। जब हम विपक्ष में थे तो बीजेपी के लोग हमें ताना मरते थे लेकिन अब खुद 14 सीट पर सिमट के रह गए हैं, हम हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन चर्चा से विपक्ष भाग रही है।

ये भी पढ़ें: कोलकाता की इमारत में लगी आग को बुझाने में पूरी सहायता की गई: रेलवे

विधानसभा में CM भूपेश बघेल ने कहा कि विपक्ष की हठधर्मिता के कारण सत्र का अवसान जल्दी हो रहा है, हमारी सरकार ने सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की कोशिश की है।राज्य बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़िया लोगों के हितों में काम हो रहा है, लगातार विपक्ष प्रदेश के विकास में अड़ंगा डालने की कोशिश कर रहा है, विपक्ष को छत्तीसगढ़ से कोई लेना देना नहीं है, विपक्ष शोषकों के साथ है। हमने लगातार छत्तीसगढ़ महतारी के लिए काम किया है आगे भी करेंगे, विपक्ष के पास सदन में अपनी बात रखने के लिए कोई विषय बचा भी नहीं, हमारी सरकार प्रदेश को आगे बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर भाजपा, जजपा और का…

इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा में किसानों को न्याय योजना की राशि देने फिर से मंत्रिमंडलीय उपसमिति गठित करने की घोषणा की। विनियोग विधेयक पर भाषण के दौरान सीएम ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपने वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, उपसमिति अब न्याय योजना के राशि आबंटन को लेकर फैसला करेगी।

 
Flowers