प्रेग्नेंट नुसरत जहां ने दिखाई एक और कातिलाना अदा, बेबी बंप के साथ शेयर किया था फोटो | Pregnant Nusrat Jahan showed another killer look shared photo with baby bump

प्रेग्नेंट नुसरत जहां ने दिखाई एक और कातिलाना अदा, बेबी बंप के साथ शेयर किया था फोटो

प्रेग्नेंट नुसरत जहां ने दिखाई एक और कातिलाना अदा, बेबी बंप के साथ शेयर किया था फोटो

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 01:05 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 1:05 am IST

Nusrat Jahan first pic with Baby Bump   :  कोलकाता बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इस बार अपनी गर्भावस्था को लेकर चर्चाओं में हैं। बीते दिनों नुसरत जहां ने अपना बेबी बंप दिखाया था। इस बार नुसरत जहां ने अपनी कुछ और पिक्स शेयर की हैं। बेबी बंप के साथ नुसरत जहां बेहद खुश हैं। नुसरत ने खूबसूरत लोकेशन पर ये फोटो शूट कराया है। नुसरत ऑफ-व्हाइट स्वेटशर्ट, जींस और पिंक चादर ओढ़े बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। इस पोस्ट के साथ ही नुसरत ने लिखा- ‘दयाभाव सब बदल देती है.’।

ये भी पढ़ें- नहीं रहीं प्लेबैक सिंगर टप्पू मिश्रा, कोरोना से हारी जिंदगी की जंग

इससे पहले नुसरत जहांकी शादी और प्रेग्नेंसी के हंगामे के बीच  बेबी बंप में एक्ट्रेस की पहली तस्वीर सामने आई थी। बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नुसरत जहां की इस तस्वीर ने उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों को कंफर्म किया था। बता दें कि सार्वजनिक तौर पर मतदान के दिन उन्हें देखा गया था, इसके बाद से ही नुसरत जहां ने निकलना बंद कर दिया था और चर्चा चल रही थी कि वे प्रेग्नेंट हैं, गर्भवती होने की वजह से ही नुसरत जहां सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं जा रही थीं। बेबी बंप वाली यह वायरल तस्वीर में नुसरत जहां सफेद गाउन पहने नजर आ रही हैं। तस्वीर में टॉलीवुड की दो और हीरोइन श्राबंती और तनुश्री चक्रवर्ती नुसरत के साथ दिख रही हैं।

ये भी पढ़ें- कोंडागांव और दंतेवाड़ा जिले को सौगात देंगे सीएम भूपेश बघेल, 437.63

मालूम हो कि लोग नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सवाल उठा रहे थे, कहा जा रहा था कि नुसरत अपने पति निख‍िल जैन से अलग रह रही हैं, ऐसे में उनकी प्रेग्नेंसी पर कई तरह की बातें हो रही थीं। हाल ही में नुसरत ने न‍िख‍िल जैन से अपने रिश्तों पर जवाब देते हुए ऑफ‍िश‍ियल बयान जारी किया था। उन्होंने कहा था- ‘एक विदेशी भूमि पर होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार, शादी अमान्य है। इसके अलावा, क्योंकि ये दो अलग-अलग धर्म के लोगों के बीच हुई शादी थी, इसलिए इसे भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’

उन्होंने आगे कहा था कि- ‘कानूनी तौर पर ये शादी वैलिड नहीं है, बल्कि एक रिलेशनशिप या फिर लिव-इन रिलेशनशिप है, इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता।’ नुसरत ने न‍िख‍िल जैन पर पैसे की निकासी के आरोप भी लगाए थे, उन्होंने कहा था कि निख‍िल ने शादी के बाद भी उनके बैंक अकाउंट्स से पैसे निकाले थे, ये सब उन्हें बिना जानकारी दिए किया गया था ।

ये भी पढ़ें- कोरोना से होने वाली मौत पर 4-4 लाख का मुआवजा देना नहीं है संभव.. सरकार

नुसरत के इस बयान के बाद निख‍िल जैन ने भी अपना पक्ष सबके सामने रखा था, निखिल ने कहा-, ‘प्यार नहीं था, फिर भी मैंने नुसरत को शादी के लिए प्रपोज किया था जोकि उन्होंने खुशी-खुशी अपनाया था, हम तुर्की गए थे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए, साल 2019 में हमने शादी की थी और कोलकाता में रिसेप्शन दिया था।’ ‘हम दोनों पति-पत्नी की तरह रहे और सोसाइटी को भी हमने अपना परिचय इसी तरह दिया, मैंने अपना पूरा समय और बाकी की चीजें एक पति की तरह इन्वेस्ट कींं’ ‘मैंने उन्हें हमेशा बिना किसी लालच के सपोर्ट किया है, हालांकि, शादी के कुछ ही समय बाद उनके बर्ताव में मेरे और शादीशुदा जीवन के प्रति बदलाव आने शुरू हो गए।’

 
Flowers