भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त करने में लगी हुई है। वहीं, दूसरी ओर डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की लापरवाही के चलते मरीजों को जान से हाथ धोना पड़ रहा है। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला राजधानी भोपाल के शासकीय जेपी अस्पताल में। दरसअल एक महिला प्रसव पीड़ा से कराहते हुए फर्श पर पड़ी थी, लेकिन उस पर न डॉक्टरों ने ध्यान दिया न अस्पताल के किसी स्टाफ ने। अंतत: महिला ने फर्श पर ही एक नवजात को जन्म दिया, लेकिन ईलाज के आभाव में नवजात ने दम तोड़ दिया।
Read More: फिर सड़कों पर उतरे संविदा कर्मी, मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल के शासकीय जेपी अस्पताल में एक गर्भवती महिला को 9वें महीने के रुटीन चेकअप के लिए लाया गया था, लेकिन हालत बिगड़ने पर स्ट्रेचर की मांग की तो स्ट्रेचर नहीं मिला। परिजनों ने सीढ़ियों से ले जाने की कोशिश की लेकिन लोगों की मदद से महिला को लिफ्ट से ले जाया गया। इसके बाद महिला ने प्रसूति वार्ड के बाहर ही बच्चे को जन्म दे दिया।