भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने ट्वीट कर सोशल मीडिया पर चल रही खबरों का खंडन किया है, प्रभात झा ने इन खबरों को निरर्थक बताया है। उन्होने कहा कि निरर्थक और निराधार ख़बरों से मेरा कोई संबंध नहीं है। इस शरारतपूर्ण खबर की मैं भर्त्सना करता हूं, उन्होने आगे कहा कि मेरी प्रामाणिकता, नैतिकता और पार्टी निष्ठा को कोई चुनौती नहीं दे सकता।
निरर्थक और निराधार ख़बरों से मेरा कोई संबंध नहीं है।
इस शरारतपूर्ण खबर कि मैं भर्त्सना करता हूं।
मेरी प्रामाणिकता, नैतिकता और पार्टी निष्ठा को कोई चुनौती नहीं दे सकता।@BJP4India @BJP4MP
— Prabhat Jha (@jhaprabhatbjp) March 11, 2020
ये भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के पोस्टर पर पोती कालिख, देश का गद्दार तक कह दिया..
बता दें कि ऐसी खबर आ रही थी कि ज्योतिरादिल्य सिंधिया के बीजेपी जॉइन करने से प्रभात झा नाराज हैं और उन्होंने इस बारे में केंद्रीय आलाकमान को भी बता दिया है। पिछले लंबे समय से वे पार्टी में साइडलाइन चल रहे हैं, इसी वजह से पिछले कुछ वक्त में उनकी नाराजगी कई बार सामने आई है।
ये भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान बोले- राष्ट्र की सेवा के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिय…
पिछले साल जब लोकसभा चुनाव हुए तब भी प्रभात झा पूरी तरह से अलग-थलग दिखे और प्रचार या रणनीति बनाने से वो दूर रहे, इससे पहले भी कई बार प्रभात झा मध्य प्रदेश में सिंधिया परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। प्रभात झा की गिनती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी नेताओं में होती रही है। चुनाव के बाद प्रभात झा ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी भी जताई थी और ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग कर लिखा था कि किसी के सम्मान के साथ इतना खिलवाड़ नहीं करना चाहिए क्योंकि आपके साथ भी ऐसा हो सकता है।
ये भी पढ़ें: भाजपा की सदस्यता लेने के बाद सिंधिया बोले- कांग्रेस में रहकर पूरा न…
प्रभात झा पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश यूनिट के अध्यक्ष रहे हैं, लेकिन 2012 में वह पद से हट गए थे। उसके बाद से वो राज्यसभा में थे, लेकिन अप्रैल में उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे में अभी तक जो संकेत मिल रहे हैं उससे उनके दोबारा राज्यसभा जाने पर संकट के बादल भी हैं। सूत्रों के अनुसार बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा में भेज सकती है, ऐसे में अगर सिंधिया मध्य प्रदेश बीजेपी से राज्यसभा जाएंगे, तो प्रभात झा का राज्यसभा जाना नामुमकिन है।