नईदिल्ली। बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक आपसी विवाद में मुर्गे की हत्या का मामला थाने की चौखट तक जा पहुंचा है। इस मामले से बिहार पुलिस भी हैरान है और कशमकश में है कि आखिर मामले का निपटारा कैसे किया जाए। फिलहाल पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें —बीजेपी सांसद ने राज्यसभा में कहा- बंदरों को भी मिलनी चाहिए सजा, आतंक से भयभीत है लोग
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मुर्गे की गर्दन पर ब्लेड चलने का सबूत मिला है। पुलिस उप अधीक्षक ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘दुर्गावती थाना क्षेत्र के तिरोजपुर गांव निवासी कमला देवी का पड़ोस के ही एक परिवार से विवाद चल रहा था। दो दिन पहले भी किसी बात को लेकर दोनों परिवारों में विवाद हो गया। इस क्रम में पड़ोसी ने दौड़ा कर कमला देवी के पालतू एक मुर्गे को पकड़ लिया और उसे मार डाला।’
ये भी पढ़ें — Watch Video: देर रात 2 युवतियों के साथ 5 युवक कर रहे थे दारू पार्टी, पुलिस ने रंगेहाथों दबोचा
इसी बीच आरोपी ने कमला देवी और उसके पुत्र इंदल के साथ भी कथित रूप से मारपीट की। मोहनिया के पुलिस उप अधीक्षक रघुनाथ सिंह ने बताया, ‘कमला देवी के बयान पर इस मामले की एक एफआईआर धारा 429, 341, 323 के तहत दर्ज कर ली गई है, जिसमें सात लोगों को आरोपी बनाया गया है। प्रावधान के मुताबिक मृत मुर्गे का पोस्टमॉर्टम प्रखंड पशु अस्पताल दुर्गावती में कराया गया।’
ये भी पढ़ें — IED की चपेट में आकर सड़क निर्माण कार्य में लगे दो मजदूर सहित तीन घायल
दिल्ली हवाई अड्डे पर 72 लाख रुपये के सोने की…
23 mins agoजुनैद ने बॉलीवुड के तीनों खान की विरासत पर कहा…
24 mins agoरफी ऐट 100 : जब मोहम्मद रफी से कहा गया…
29 mins ago