रायपुर। राजधानी रायपुर में भले ही हल्की बूंदाबांदी हो रही हो, लेकिन प्रदेश के अन्य जिलों में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है। दूसरी ओर आज मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।
Read More News: सोनू सूद ने की गरीब लड़की की मदद, एक्सीडेंट में टूट गया था घुटना, ट्रेन बुक कराने से लेकर ऑपरेशन तक उठाया पूरा खर्च
मौसम विभाग ने 8 जिलों में येलो अलर्ट और 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि राजधानी रायपुर में बीते कुछ दिनों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के दक्षिण और उत्तर छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश हो रही है।
Read More News: सीएम शिवराज ने कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन पर जताया दुख, रमन सिंह की धर्मपत्नी वीणा देवी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
जिसके चलते नदी नाले उफान पर है। अंबिकापुर में पुल के उपर से पानी बहने से आवागमन बाधित हुआ है। ट्रक और दूसरे वाहन चालक जान जोखिन में पुल पाल करते नजर आए। इधर धमतरी से लगे गरियाबंद महासमुंद, सहित अन्य जिलों भी बीते दिनों भारी बारिश हुई। धमतरी शहर में सड़कों पर पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुकमा में भी कई नाले उफान पर है।
Read More News: घर में घुसकर 3 बदमाशों ने की हॉस्टल संचालक की हत्या, किराए से कमरा लेने के बहाने पहुंचे थे हत्यारे
रायपुर में हल्की बारिश से उमस का एहसास
शहर में बीते कुछ दिनों से हल्की बारिश होने राजधानीवासियों को उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा है। गुरुवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। लेकिन बारिश नहीं होने से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है।
Read More News: देश भर में उत्साह से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव, 12 बजते ही मथुरा समेत सभी राधाकृष्ण मंदिरों में गूंज उठा ‘जय कन्हैया लाल की’