छत्तीसगढ़ में फिर बढ़े 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, दिनभर में हुई 40 मरीजों की पुष्टि | New corana positive patients again increased in Chhattisgarh, patients confirmed within a day

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़े 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, दिनभर में हुई 40 मरीजों की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़े 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, दिनभर में हुई 40 मरीजों की पुष्टि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: May 25, 2020 2:46 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज भी मरीजों की संख्या में बढ़ा इजाफा देखा गया। प्रदेश में फिर से 9 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 225 हो गई है। नए मरीजों में रायपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है, वहीं मुंगेल में 4 नए मरीज, कांकेर में 3, कोरिया में एक मरीज मिला है। 

ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज के आइसोलेसन वार्ड में युवक ने लगाई फांसी, लौटा था दिल्ली से

इसके पहले प्रदेश में आज 31 मरीज मिले थे जिनमें से 26 मरीज मुंगेली से, एक राजनांदगांव से, 2 धमतरी से, बिलासपुर व बलरामपुर में एक एक मरीजों की पुष्टि हुई थी। उसके बाद फिर से 9 मरीज मिले हैं। रायपुर के देवेन्द्र नगर से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। वहीं कोरिया के खोंगापानी में एक पॉजिटिव मरीज मिला है, जो कि रेड जोन से आया था उसे क्वारेंनटाइन सेंटर में रखा गया था।

ये भी पढ़ें: जीरम हमले पर सांसद सुनील सोनी के सवाल, ‘सीएम के पास सबूत हैं फिर क्…

आज दिन भी की बात की जाए तो मुंगेली 30, कांकेर 3, धमतरी 2, रायपुर, कोरिया, बिलासपुर, बलरामपुर, राजनांदगांव से 1-1 मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, 

 
Flowers