एक अप्रैल से बिजली ऑफिस में बंद हो जाएगा कैश काउंटर, नेट बैंकिंग, क्रेडिट, डेबिट कार्ड से कर सकेंगे पेमेंट | portal.mpcz.in: MP Online, ATP Machine, Common Service Center, Company Portal (Net Banking, Credit / Debit Card, UPI, ECS, EBPS, BBPS, Cash Card and Wallet etc.), Paytm

एक अप्रैल से बिजली ऑफिस में बंद हो जाएगा कैश काउंटर, नेट बैंकिंग, क्रेडिट, डेबिट कार्ड से कर सकेंगे पेमेंट

एक अप्रैल से बिजली ऑफिस में बंद हो जाएगा कैश काउंटर, नेट बैंकिंग, क्रेडिट, डेबिट कार्ड से कर सकेंगे पेमेंट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : February 12, 2021/10:58 am IST

बुरहानपुर: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जानकारी दी है कि एक अप्रैल से कंपनी अपने कैश काउण्टर बंद करने जा रही है। इसके विकल्प के तौर पर वर्तमान में चल रहे एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेन्टर, एटीपी मशीन, कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, ईबीपीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड, वॉलेट, पेटीएम, गूगल पे, फोन पे आदि) एवं उपाय मोबाइल एप विकल्पों द्वारा बिल भुगतान की सुविधा उपभोक्ताओं को उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा चिन्हित स्थानों पर चयनित एजेंसियों को ऑनलाइन भुगतान के लिए अधिकृत किया जाएगा।

Read More: सिस्टर चांदनी धनगर ने किया 1 हजार लोगों का वैक्सीनेशन, सफाईकर्मी को लगाया था पहला टीका

कंपनी ऑनलाइन भुगतान के अन्य विकल्पों को उपलब्ध कराने पर भी विचार कर रही है। कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि चालू फरवरी-मार्च माह में मीटर रीडर को बिजली बिल भुगतान के लिए अधिकृत नहीं किया गया है इसलिए इन माहों में मीटर रीडर को बिजली बिल का भुगतान नहीं करें तथा यदि ऐसा कोई व्यक्ति केश कलेक्शन के लिए उपभोक्ता के परिसर में आता है तो उससे बिजली कंपनी का आईडी कार्ड जरूर मांगा जाए तथा संबंधित व्यक्ति की फोटो खींचकर रखें।

Read More: बोधघाट परियोजना का विरोधः CM भूपेश ने कहा आदिवासियों के खेत में पानी कैसे पहुंचे विकल्प बताएं, BJP ने उनकी जमीन छीनने का प्रयास किया, हमने अधिकार दिया

ऑनलाइन भुगतान के फायदे
ऑनलाइन भुगतान पर 5 से 20 रुपये तक की छूट मिलेगी। उपभोक्ता को बिल भुगतान की तुरंत जानकारी मिलेगी। उपभोक्ताओं के समय की बचत होगी। बिल भुगतान के लिए बिजली ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा। ऑनलाइन भुगतान किसी भी समय कहीं से भी किया जा सकेगा।

Read More: Local for Vocal: साड़ियों और सिल्क दुपट्टों में ‘गोंडी पेंटिंग’ कर बुनकर कमा रहे पैसे, लोगों को भार रहा कारीगरी

ऑनलाइन भुगतान के विकल्प
एम.पी.ऑनलाईन, एटीपी मशीन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, ईबीपीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि), पेटीएम एप एवं वेबसाइट और उपाय मोबाइल एप।

Read More: राज्यसभा MP दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफा पर बोले CM भूपेश बघेल, BJP डरा धमका कर लोगों को खींच रही अपनी ओर, आईडियोलॉजी से नहीं करती आकर्षित