सीएम निवास में हर्षोल्लास के साथ मना पोरा-तीजा तिहार, मुख्यमंत्री ने की प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना | Pora-Teeja Tihar celebrating with joy in CM residence

सीएम निवास में हर्षोल्लास के साथ मना पोरा-तीजा तिहार, मुख्यमंत्री ने की प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना

सीएम निवास में हर्षोल्लास के साथ मना पोरा-तीजा तिहार, मुख्यमंत्री ने की प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : August 18, 2020/8:21 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर निवास में आज पारम्परिक रूप में हर्षोल्लास के साथ पोरा-तीजा तिहार मनाया गया।

सीएम हाउस में तीजा- पोला तिहार || और देखिए 1 बजे तक की दूसरी बड़ी खबरे

Posted by IBC24 on Tuesday, August 18, 2020

 

पढ़ें- यस बैंक के MD प्रशांत कुमार को 2.84 करोड़ मिलेगा वेतन.. इनके मुकाबले होगी 10 गुना ज्यादा

मुख्यमंत्री बघेल ने अपनी धर्मपत्नी मती मुक्तेश्वरी बघेल के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान शिव, नांदिया बैला और जाता-पोरा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

पढ़ें- मोहर्रम पर मातमी जुलूस और सावरियों पर रहेगी पाब…

उन्होंने इस अवसर पर सभी माताओं और बहनों को त्यौहार की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद मती छाया वर्मा, मती फूलोदेवी नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री मती अनिला भेंड़िया।

पढ़ें- सीएम बघेल 20 अगस्त को न्याय योजना के तहत 1500 करोड़ की दूसरी किश्त 19 लाख किसानों के खातों में कर…

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव मती रश्मि आशीष सिंह और शकुंतला साहू, विधायक मोहन मरकाम, मती अनिता योगेन्द्र शर्मा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मती किरणमयी नायक, पूर्व सांसद मती करूणा शुक्ला सहित जनप्रतिनिधि और माताएं-बहनें उपस्थित थे।