सीएम हाउस में आज मनाया जाएगा ‘पोरा-तीजा‘ तिहार, जानिए क्या रहेगा खास | 'Pora-Teeja' festival to be celebrated today in CM House, know what will be special

सीएम हाउस में आज मनाया जाएगा ‘पोरा-तीजा‘ तिहार, जानिए क्या रहेगा खास

सीएम हाउस में आज मनाया जाएगा ‘पोरा-तीजा‘ तिहार, जानिए क्या रहेगा खास

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: August 30, 2019 12:39 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पारम्परिक त्यौहारों ‘पोरा-तीजा‘ को मनाने के लिए मुख्यमंत्री निवास में तैयारियां कर ली गई है। हरेली के बाद छत्तीसगढ़ के पारम्परिक त्यौहारों ‘पोरा-तीजा‘ को भी आज मुख्यमंत्री निवास में मनाया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री निवास में विशेष इंतजाम किया गया है।

ये भी पढ़ें: संघ कार्यकर्ता दादूसिंह की हत्या के 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ के दौरान कही ये बात…

बता दे कि छत्तीसगढ़ की परम्परा और संस्कृति के अनुसार साज-सज्जा की गई हैं। 30 अगस्त को सुबह 9 से 10 बजे तक पोला का कार्यक्रम होगा। इस दौरान नंदी-बैल की पूजा की जाएगी वहीं पूर्वान्ह 11 बजे से शाम 4 बजे तक तीजा महोत्सव का आयोजन होगा। तीजा महोत्सव के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों से बहनों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर बहनों द्वारा करूभात खाने की रस्म पूरी की जाएगी। साथ ही छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों का भी आयोजन रखा गया है।

ये भी पढ़ें: इस स्मार्ट सिटी को मिलेंगी 50 इलेक्ट्रॉनिक बसें, केंद्र सरकार की तरफ से 64 शहरों को दिए जा रहे 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ का पोरा तिहार मूल रूप से खेती-किसानी से जुड़ा पर्व है। खेती किसानी में बैल और गौवंशीय पशुओं के महत्व को देखते हुए इस दिन उनके प्रति आभार प्रकट करने की परम्परा है। छत्तीसगढ़ के गांवों में बैलों को विशेष रूप से सजाया जाता है। उनकी पूजा-अर्चना की जाती है। घरों में बच्चे मिट्टी से बने नंदीबैल और बर्तनों के खिलौनों से खेलते हैं।

 
Flowers