इंदौर: जिले के सांवेर सरकारी अस्पताल में दिल दहला देने वाली अंधविश्वास की तस्वीर सामने आई है। परिजनों ने ने अंधविश्वास के चलते मौत के बाद दो भाइयों के शव को नमक में दबा के रखा। यह भी कहीं और नहीं बल्कि सरकारी अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में किया गया। परिजनों का यह मानना था कि लाश को नमक में दबा के रखने से दोनों फिर से जिंदा हो जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार चित्तौड़ा गांव निवासी दो कमलेश और हरीश भाई रविवार को गांव के तालाब में नहाने गए हुए थे। नहाते वक्त दोनों भाई तालाब में डूब गए। आनन फानन में ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हालांकि परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया गया, लेकिन दोनों की लाश मर्चुरी में रखा गया था। परिजन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला देते हुए कहा कि अगर दोनों की लाश को चार घंटे तक नमक में दबाकर रखा जाए तो नमक बदन का सारा पानी सोख लेगा और व्यक्ति फिर जीवित हो जाएगा।
फिलहाल मामले की जानकारी होने पर सीएमएचओ ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, इस घटना की जानकारी होने से पूरे अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।