सिंगरौली। जनपद पंचायतों में आये दिन अनियमितता और घोटालों का आरोप लगता रहता हैं लेकिन जब पंचायत का सचिव ही गांव की जिंदा महिला को सभी सरकारी रिकॉर्डो में मुर्दा घोषित कर 02 लाख रूपए निकाल लिए तो महिला खुद को जिंदा साबित करने के लिए जिला पंचायत से लेकर कलेक्टर तक गुहार लगा रही है। और उसे सिर्फ जांच के आश्वासन ही मिल रहे हैं।
read more :राजधानी की ओर बढ़ रहा 20 हाथियों का दल, वन विभाग की टीम रोकने में जुटी
जी हाँ ऐसा ही मामला चितरंगी ब्लॉक के ग्राम पंचायत गड़वानी का है । जहां आरोप है कि तत्कालीन सचिव शगुन दास विश्वकर्मा ने गांव की महिला शांतिदेवी पति राम अवध साकेत को रिकॉर्ड में मुर्दा घोषित कर उसके नाम से सम्बल योजना के तहत 02 लाख रुपये फर्जी तरीके से लोन निकाल लिया है।
read more : पूर्व विधायक का धमकी भरा ऑडियो वायरल, निगम अधिकारी को कहा फिर से अतिक्रमण की गाड़ी नजर आयी तो आग लगा दूंगा
शांतिदेवी को पता तब चला जब वह कुछ योजनाओं के लिए दस्तावेज लेने दफ्तर पहुंची तो बताया गया कि तुम तो मर चुकी हो फिर क्या था हड़कंप मच गया, पीडित परिजनों के साथ कलेक्टर के पास पहुंची और अपनी आप बीती बताने लगी। कलेक्टर के व्ही एस चौधरी ने जांच के बाद कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। बहरहाल अभी शांतिदेवी के पास पहली प्रायरटी खुद को जिंदा साबित करने का है उसके बाद फर्जी लोन लेने वालों पर कार्यवाही है।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/sXBlJzasFyw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
13 hours ago