गरीब पिता ने बेटियों की फीस के लिए मांगी मदद, सोनू सूद ने करा दिया एडमिशन, ट्वीट कर कहा बेटी बचाओ..बेटी पढ़ाओ | Poor father asked for help for daughters' fees, Sonu Sood gave admission,

गरीब पिता ने बेटियों की फीस के लिए मांगी मदद, सोनू सूद ने करा दिया एडमिशन, ट्वीट कर कहा बेटी बचाओ..बेटी पढ़ाओ

गरीब पिता ने बेटियों की फीस के लिए मांगी मदद, सोनू सूद ने करा दिया एडमिशन, ट्वीट कर कहा बेटी बचाओ..बेटी पढ़ाओ

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 01:31 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 1:31 am IST

नईदिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लोगों की मदद करके लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं, सोनू सूद ने नेक कामों की शुरुआत लॉकडाउन में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों की मदद करने से की लेकिन उनके बाद से लेकर अब तक उनका ये कैंपेन नेशनल ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर पहुंच चुका है।

ये भी पढ़ें: संपूर्ण सिंह कालरा 84 में भी ‘गुलजार’, ‘जय हो’ के लिए मिल चुका है ऑस्कर

बता दें कि सोनू सूद ने एक वीडियो रीट्वीट किया है जिसमें दो बच्चियां हाथ जोड़कर खड़ी हैं और कह रही हैं कि प्लीज हेल्प करो सर, वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा, “रिस्पेस्ट सोनू सर, मेरा नाम मोहम्मद शानू है, मैं बहुत गरीब परिवार से हूं, मेरी घर की हालत बहुत खराब है, मेरे दोनों बच्चियों की फीस पे करना है, प्लीज मदद करो सर, मेरे बच्चियों की पढ़ाई के लिए हेल्प करो।”

ये भी पढ़ें: Aashram Trailer: बॉबी देओल बने ‘बाबा निराला’, ‘आश्रम’ वेब सीरीज में…

वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर ने अपना मोबाइल नंबर भी साथ में शेयर किया है, इस वीडियो को देखने के बाद सोनू सूद ने इस परिवार की मदद की है और उन्होंने अपने अंदाज में ट्वीट कर लिखा, “आपकी दोनों बेटियों का स्कूल में एडमिशन करवा दिया है, बेटी पढ़ाओ.बेटी बचाओ।”

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की थ्रोबैक फोटो वायरल, अंकिता लोखंडे के बॉयफ्रें…

बता दें कि सोनू सूद अपने इसी अंदाज से हमेशा फैन्स का दिल जीतते रहे हैं, सोनू सूद की एक किताब भी जल्द ही लॉन्च होगी, सोनू ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के हालत पर एक किताब लिखी है जिसे वह जल्द ही लॉन्च करेंगे। सोनू की इस किताब का सभी फैन्स को बेसब्री से इंतजार है।

 
Flowers