नाइट कर्फ्यू के दौरान राजधानी में पूल पार्टी में शराबखोरी, नशे में चूर मिले 'रईसजादे' 30 युवक-युवतियां पकड़े गए | Pool party in the capital during night curfew

नाइट कर्फ्यू के दौरान राजधानी में पूल पार्टी में शराबखोरी, नशे में चूर मिले ‘रईसजादे’ 30 युवक-युवतियां पकड़े गए

नाइट कर्फ्यू के दौरान राजधानी में पूल पार्टी में शराबखोरी, नशे में चूर मिले 'रईसजादे' 30 युवक-युवतियां पकड़े गए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: August 18, 2020 3:43 am IST

भोपाल। नाइट कर्फ्यू के दौरान पूल पार्टी में शराबखोरी करना दर्जनभर से ज्यादा लड़के लड़कियों को भारी पड़ गया। दरअसल कोलार इलाके के ग्रीन फील्ड विला में दबिश देकर कोलार पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें विला संचालक समेत 11 युवक और 5 युवतियां शामिल हैं।

देखिए वीडियो-

 

पढ़ें- नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, गांव के ही 3 दरिंदों ने दिया वारदात क…

कर्फ्यू लागू होने के बावजूद यहां शराब खोरी की जा रही थी। पुलिस ने यहां से महंगी शराब की बोतलें भी जब्त की है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सोमवार रात 11 बजे ग्रीन फील्ड विला में शराब पार्टी संचालित किए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने महिला सब इंस्पेक्टर के साथ यहां दबिश दी।

पढ़ें- प्रदेश में आज 930 नए कोरोना मरीज आए सामने, 23 मरीजों की मौत, 987 सं…

जहां शराब के नशे में धुत युवक और युवतियां पुलिस से ही बहस करने लगे।

पढ़ें- जिला अस्पताल से फरार हुई कोरोना संक्रमित महिला, मचा हड़कंच, तलाश मे…

एक ने तो पूछ डाला की सर्च वारंट लाए हैं क्या?…हालांकि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन और आबकारी एक्ट के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए हैं।