पॉन्टी चड्ढा की संपत्ति का बंटवारा, बेटे और भाई में बंटेगी 15 हजार करोड़ की संपत्ति | Ponty Chadha's property will be divided into son and brother property worth 15 thousand crores

पॉन्टी चड्ढा की संपत्ति का बंटवारा, बेटे और भाई में बंटेगी 15 हजार करोड़ की संपत्ति

पॉन्टी चड्ढा की संपत्ति का बंटवारा, बेटे और भाई में बंटेगी 15 हजार करोड़ की संपत्ति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : July 24, 2019/10:28 am IST

नई दिल्ली। शराब कारोबारी पॉन्टी चड्ढा की करीब 15 हजार करोड़ रूपए की संपत्ति बंटवारा होने वाला है। पॉन्टी के बेटे मनप्रीत सिंह चड्डा और छोटे भाई राजिंदर चड्डा के बीच ये बंटवारा होगा। साल 2013 में पॉन्टी चड्डा की मौत हो गई थी। पॉन्टी की मौत के बाद कारोबार की कमान बेटे और भाई के हाथों में आ गई। मनप्रीत को ग्रुप का वाइश चेयरमैन बनाया गया जबकि राजू चड्डा को चेयरमैन बनाया गया।

पढ़ें- सफाई कर्मियों का हंगामा, दफ्तर में अफसरों को बनाया बंधक, गेट के सामने कचरा फेंककर जताया विरोध

पॉन्टी चड्डा की सपंत्ति का 64 फीसदी हिस्सा उनके बेटे मनप्रीत को मिलेगा। उनके पास वेब ग्रुप के रियल स्टेट कारोबार का जिम्मा होगा। ग्रुप की ज्यादातर चीनी मिलें, मॉल, बेवरेज प्लांट्स भी उन्हें मिलेंगे।

पढ़ें- सरकार का बड़ा फैसला, निजी क्षेत्र की भर्तियों में स्थानीय निवासियों…

वहीं ग्रुप का 36 फीसदी हिस्सा छोटे भाई राजू चड्डा को मिलेगा। शराब से जुड़ा कारोबार भी उन्हें मिलेगा। मतलब शराब डिस्ट्रीब्यूशन, डिस्टिलरी और ब्रुवरीज का काम राजू देखेंगे। इसके अलावा उन्हें नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित 41 मंजिला इमारत ‘वेव वन’ भी मिलेगी, जिसका 20 लाख वर्ग फुट बिल्ड-अप एरिया है।

पढ़ें- येदियुरप्पा आज बीजेपी विधायकों के साथ करेंगे बैठक, चौथी बार बन सकते..

बंटवारे की योजना से जुड़े सूत्र ने बताया कि शराब कारोबार में उत्तर प्रदेश और पंजाब का एक बड़ा नेटवर्क शामिल है। दो डिस्टिलरी और एक ब्रुवरी भी इसमें शामिल हैं। इन सभी पर भाई चड्डा का नियंत्रण होगा। फिल्मी दुनिया से जुड़ा कारोबार भी उन्हीं के जिम्मे होगा।

पढ़ें- अब ‘कुमार’ नहीं रहे कर्नाटक के स्वामी, जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन को फ्…

नेता प्रतिपक्ष की धमकी, एक ही दिन में गिरा देंगे सरकार

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/2IYQ8mZ2NfQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>