कोलकाता। पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। कुल 77 सीटों पर सुबह 7 बजे से पहले फेज का मतदान हो रहा है। बंगाल की 30 और असम की 47 सीटें शामिल हैं। दोपहर 1 बजे तक यानी शुरुआती 6 घंटे में बंगाल में 54.90% और असम में 37.06% वोटिंग हुई है।
इस बीच बंगाल के कांथी में बीजेपी नेता और सुवेंदु अधिकारी के भाई सोमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ है। सोमेंदु का आरोप है कि उनकी गाड़ी पर हमले में TMC के ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास का हाथ है। इस हमले में सोमेंदु को चोट तो नहीं आई है, लेकिन उनके ड्राइवर से मारपीट हुई है। ।
पढ़ें- नवविवाहिता ने ब्लेड से काट दिया पति का प्राइवेट पार…
बता दें TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर शिकायत की है कि कांथी दक्षिण और कांथी उत्तर सीटों पर सुबह 9.13 बजे तक 18.47% और 18.95% वोटिंग हुई थी, लेकिन अगले 4 मिनट में घटकर 10.60% और 9.40% रह गई।
पढ़ें- सुवेंदु अधिकारी के भाई की कार पर हमला, टीएमसी पर लग..
इससे चुनाव आयोग के आंकड़ों पर सवाल उठते हैं। इसके साथ ही मिदनापुर में भाजपा कार्यकर्ता का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बीजेपी ने टीएमसी पर हत्या का आरोप लगाया है।