भोपाल। कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रेसवार्ता कर कहा है कि मेरे साथ पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी टीका लगवाने गए थे, लेकिन उनके पास संदेश आया कि टीका नहीं लगवाना है क्योंकि कांग्रेस टीकाकरण पर सवाल उठाती आई है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस वेक्सीनेशन में भी राजनीति कर रही है, मैं इस बात की निंदा करता हूं, हम चिंता कर रहे हैं कि कांग्रेस के नेता भी स्वस्थ रहें। बता दें कि मंत्री तुलसी सिलावट और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी कोरोना टीका लगवाया है।
ये भी पढ़ें: राज्य कर्मचारी संघ ने की 5 फीसदी महंगाई भत्ता और वेतन बहाली की मांग, विरोध प्रदर्शन करते हुए मंत्…
दरअसल, कांग्रेस बीजेपी पर हमेशा आपदा में अवसर तलाशने का आरोप लगाती रही है, इस बार कोरोना वैक्सीन के जरिये बीजेपी निकाय और पंचायत चुनाव की वैतरणी पार करने की तैयारी में है। बीजेपी ने अपने प्रदेश के सभी मंडलो में कोरोना वैक्सीन के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने और वैक्सीन के लिए हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए हैं, जिलों में भाजपा कार्यकर्ता घर—घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करेंगे, लोगों की मदद करेंगे। इस अभियान पर अब सियासत शुरू हो गई है कांग्रेस बीजेपी पर श्रेय लेने का आरोप लगा रही है, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है चिकित्सकों का काम भाजपा के कार्यकर्ता क्यों कर रहे हैं…यदि भाजपा को सेवा ही करनी है तो लोगो को फ्री में वैक्सीन लगवाएं।
ये भी पढ़ें: राहुल द्वारा सिंधिया को याद करने के पीछे क्या मजबूरी: मंत्री
वहीं आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस पहुंचकर कोरोना वायरस के टीके का पहला डोज लगवाया, वीडी शर्मा ने आम लोगों से भी वैक्सीन लगवाकर देश और मध्य प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने की अपील की। वी डी शर्मा सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने कोरोना वायरस के टीका लगवाया, टीका लगवाने के बाद वी डी शर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ देशभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में 2 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लग चुका है, इतना ही नहीं भारत द्वारा 6.5 करोड़ से अधिक वैक्सीन विश्व के 47 देशों को उपलब्ध कराई गई है, उन्होंने कहा कि भारत कोरोना मुक्त हो इसके लिये आमजन भी बिना किसी आशंका के कोरोना की वैक्सीन लगवाएं।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/DJD7iTbjWuA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
MP Assembly Winter Session 2024 : सदन में मच गया…
13 hours agoLokayukta Raid in Bhopal : जंगल में मिली सोने और…
16 hours ago