प्रदेश में अवैध रेत खनन पर नहीं लग रही लगाम, ढ़ाई दर्जन वाहन जब्त माफिया फरार | Politics continues on illegal sand mining in the state But can't stop Two and a half dozen vehicles seized mafia absconding

प्रदेश में अवैध रेत खनन पर नहीं लग रही लगाम, ढ़ाई दर्जन वाहन जब्त माफिया फरार

प्रदेश में अवैध रेत खनन पर नहीं लग रही लगाम, ढ़ाई दर्जन वाहन जब्त माफिया फरार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: August 31, 2019 4:01 pm IST

डिंडौरी । जिले में प्रतिबंध के बाद भी नर्मदा सहित अन्य नदियों से रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है। गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत लिखनी गांव में नर्मदा नदी से रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत पर आज करंजिया तहसीलदार ने छापेमार कार्यवाही करते हुये करीब 30 ट्राली भंडारित अवैध रेत को जब्त किया है ।

ये भी पढ़ें- डॉक्टर्स को अनिवार्य रुप से देनी होगी ग्रामीण इलाकों में सेवाएं, हा…

वहीं छापे की जानकारी लगते ही नर्मदा नदी से रेत निकाल रहे दबंग वाहन सहित फरार हो गये। गौरतलब यह है कि नर्मदा नदी से रेत के उत्खनन पर पूर्णतः प्रतिबंध हैं बावजूद इसके एनजीटी के गाईडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुये रेत का अवैध उत्खनन जारी है।

ये भी पढ़ें- जबलपुर हाईकोर्ट के दो जज बनेगें चीफ जस्टिस, जस्टिस झा बनेंगे पंजाब …

यहां के नए तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा ने नर्मदा सहित अन्य नदियों से रेत के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाने का दावा किया है। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Xv9uFQPL8Fw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers