कहां लगे हो चक्कर में कोई नहीं इस जुगाड़ के टक्कर में! कोरोना से बचने के लिए कुकर से भाप ले रहे धमतरी पुलिस के जवान | Police's unique jugaad, Dhamtari police jawans steaming from cooker to escape Coronavirus

कहां लगे हो चक्कर में कोई नहीं इस जुगाड़ के टक्कर में! कोरोना से बचने के लिए कुकर से भाप ले रहे धमतरी पुलिस के जवान

कहां लगे हो चक्कर में कोई नहीं इस जुगाड़ के टक्कर में! कोरोना से बचने के लिए कुकर से भाप ले रहे धमतरी पुलिस के जवान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: April 29, 2021 12:32 pm IST

धमतरी: मौजूदा वक्त में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ रहा है जिससे आम लोगो के अलावा स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में कोतवाली पुलिस ने कोरोना से बचाव के लिए जुगाड़ कर भाप लेने का इंतजाम किया है, जिससे पुलिस कर्मी आते जाते ड्यूटी के दौरान भाप लेते हैं।

Read More: fack check: देश में 3 से 20 मई तक होगा सख्त लॉकडाउन ? जानिए इस वायरल खबर की क्या है सच्चाई

कोतवाली टीआई ने बताया कि सोशल मीडिया में एक वीडियो आया था। उसी वीडियो को देखकर सभी पुलिसकर्मियों के लिए यह खाना बनाने वाले कूकर से जुगाड़ करके भाप लेने के लिए बनवाया है, जिससे ड्यूटी पर निकलने से पहले और ड्यूटी से लौटने के बाद पुलिसकर्मी इस कुकर मशीन से भाप ले रहे है। यह पुलिसकर्मियों को खूब भा रहा है और पुलिस कर्मी बारी-बारी से भाप ले रहे हैं।

Read More: देश के जाने माने कवि कुंवर बेचैन का कोरोना से निधन, पति-पत्नी दोनो हुए थे कोरोना संक्रमित

 
Flowers