खाकी की 'गुंडागर्दी'.. शराब खरीददारों से पुलिसकर्मी खुद के लिए मांग रहा था शराब, बिगड़ी बात तो बरसाई लाठी, देखें Video | Policeman created ruckus in liquor shop, beat people up, video went viral

खाकी की ‘गुंडागर्दी’.. शराब खरीददारों से पुलिसकर्मी खुद के लिए मांग रहा था शराब, बिगड़ी बात तो बरसाई लाठी, देखें Video

खाकी की 'गुंडागर्दी'.. शराब खरीददारों से पुलिसकर्मी खुद के लिए मांग रहा था शराब, बिगड़ी बात तो बरसाई लाठी, देखें Video

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: June 8, 2021 4:12 am IST

भोपाल। शराब को लेकर लोगों में मारपीट तो सुना और देखा होगा। ये कोई नई बात नहीं है। लेकिन पुलिसकर्मी को शराब खरीददारों से खुद के लिए शराब की मांग करते हुए आपने नहीं देखा होगा। इस बीच विवाद भी गहरा गया। जिसके बाद पुलिस ने लाठी भी बरसाईं।

Read More News:  मेल-मुलाकात और अटकलों की सियासत! आखिर मध्यप्रदेश में क्या चल रहा है परदे के पीछे?

दरअसल यह पूरा मामला एमपी नगर जोन-1 शराब दुकान का है। जहां बीती रात पुलिसकर्मी ने खाकी का रौब दिखाते हुए गुंडागर्दी की। बताया जा रहा है कि शराब दुकान पहुंचे पुलिसकर्मी ने शराब खरीदारों से खुद के लिए शराब की मांग की।

Read More News: सबको फ्री मिलेगा टीका! देखना होगा कि राज्य इस नई गाइडलाइन का कैसे करते हैं पालन 

वहीं विरोध करने के बाद भड़के पुलिसकर्मी ने शराब दुकान में मंदिराप्रेमियों पर लाठी भांजना शुरू कर दिया। इस घटनाक्रम को लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस शराब दुकान को बंद करने के लिए भी दबाव बना रहा था। जबकि रात 11.30 तक शराब दुकाने खुलने का आदेश है। पुलिसकर्मी MP नगर थाने में पदस्थ है।

Read More News:  बेटे की हसरत में बाप बना हैवान, चीख पड़ी मां जब तीन माह की मासूम बेटी को देखा दर्द से तड़पते, जानिए पूरा मामला 

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/XFxCe4dsX6w” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers