पुलिस अब नहीं निकाल पाएगी बदमाशों का जुलूस, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की मांग पर PHQ ने जारी किया आदेश | Police will not be able to take out a procession of miscreants PHQ issued order on the demand of human rights activists

पुलिस अब नहीं निकाल पाएगी बदमाशों का जुलूस, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की मांग पर PHQ ने जारी किया आदेश

पुलिस अब नहीं निकाल पाएगी बदमाशों का जुलूस, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की मांग पर PHQ ने जारी किया आदेश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: November 27, 2020 7:40 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में बदमाशों का जुलूस निकालने पर रोक लगा दी गई है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की मांग पर PHQ ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें- लव जिहाद पर बोले पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, कहा- विधानसभा का सत्र ही छोटा बुला रहे हैं ऐसे में

PHQ ने आरोपी, संदेही, गिरफ्तार लोगों के जुलूस निकालने पर रोक लगा दी है। सभी पुलिस अधीक्षकों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- मानव तस्करी मामले में रायपुर की महिला गिरफ्तार, गंगा पांडेय ने ही पीड़िता

बता दें कि लोगों के मन से बदमाशों का खौफ दूर करने पुलिस ने ये परंपरा शुरू की थी । पुलिस का मानना था कि कुख्यात बदमाशों के जुलूस निकालने से लोगों के बाच उनका भय खत्म होगा। वहीं मावाधिकार से जुड़े लोगों को पुलिस का ये अंदाज पसंद नहीं आ रहा था।

 
Flowers