सिंगरौली, श्योपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में पुलिस कर्मियों पर हमले का ताजा मामला सामने आया है। सिंगरौली और श्योपुर में कोरोना को लेकर पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
Read More News: कोरोना वायरस को जैविक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने चीन ने की थी जांच, मीडिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
श्योपुर में हुए हमले में पुलिस जवान और 1 चालक को चोटें आई है। जानकारी के अनुसार गसवानी थाना क्षेत्र के बड़ोदा कला में पुलिस की टीम कोरोना कर्फ्यू कराने के लिए पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। भड़के ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में एक जवान और चालक को चोट आई। दोनों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र विजयपुर में भर्ती कराया।
Read More News: छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर! कम हुआ नए कोरोना मरीजों का आंकड़ा, 12810 मरीज डिस्चार्ज, 189 मरीजों की मौत
पुलिस कर्मियों ने भागकर बचाई जान
सिंगरौली के हिर्वाह बस्ती में लोगों ने पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर हमला किया। बताया गया कि कोरोना कर्प्यू के दौरान ग्रामीणों ने सब्जियों की दुकान लगा रखी थी। वहीं जब पुलिस ने बंद करने को कहा तो ग्रामीण भड़क उठे और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
Read More News: चाय पीने से रोका जा सकता है कोरोना संक्रमण ? जानिए क्या है इस वायरल खबर की सच्चाई