बुरहानपुर । जिले में मॉब लिचिंग के मामले में पहली बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में पुलिस ने 45 लोगों के खिलाफ नामज़द एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों में महिलाएं भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- 8 लाख का इनामी नक्सली कमांडर ने किया सरेंडर, हत्या, आगजनी, लूट के स…
दरअसल लालबाग थाना क्षेत्र के प्रगति नगर में शनिवार रात को बच्चा चोर समझकर मूक बधिर दिव्यांग युवक को बंधक बनाकर लोगों ने जमकर मारपीट की थी, जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था ।
ये भी पढ़ें- सिंधिया को नई जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर जीतू पटवारी ने कहा- पार्ट…
घटना के बाद से पुलिस भी सकते में है कि बार बार लोगों को समझाइश देने के बाद भी इस तरह की घटनाएं नहीं रुक रहीं हैं। अब इसको लेकर एसपी अजय सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए 45 लोगों के खिलाफ नामज़द एफआईआर के आदेश दिए हैं। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।