IBC24 की खबर का असर, वायरल ऑडियो के मामले में थाना प्रभारी निलंबित, DIG ने की कार्रवाई | IBC24 news, police station in-charge suspended in case of viral audio, DIG action

IBC24 की खबर का असर, वायरल ऑडियो के मामले में थाना प्रभारी निलंबित, DIG ने की कार्रवाई

IBC24 की खबर का असर, वायरल ऑडियो के मामले में थाना प्रभारी निलंबित, DIG ने की कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: June 13, 2020 2:29 pm IST

भिंड। आईबीसी 24 की खबर का फिर एक बार असर देखने को मिला है, जिसमें खबर दिखाए जाने के बाद एक थाना प्रभारी का निलंबन हो गया है। मौ थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा निलंबित हो गए हैं। डीआईजी राजेश हिंगड़कर ने यह कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें: GST चोरी का बड़ा खुलासा, गुटखा कारोबारी की निशानदेही पर हुई कार्रवाई, 10 ट्रक गुटखा-पान मसाला समे…

बता दें कि डीआईजी द्वारा यह कार्रवाई ऑडियो वायरल होने के एक मामले में की गई है। वायरल ऑडियो में ट्रांसफर को लेकर डॉ गोविंद सिंह के खिलाफ लहार भेजने पर सिंधिया का नाम लिया था। इस मामले में डॉ गोविंद सिंह और सिंधिया समर्थक ने डीजीपी से पत्र लिखकर शिकायत की थी। इस खबर को आईबीसी ने प्रमुखता से उठाया था।

ये भी पढ़ें: कांग्रेसी नेता के परिवार के और सदस्यों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO …

दरअसल अपने दतिया ट्रांसफर पर राजकुमार शर्मा शख्स के बातचीत करते हैं। बातचीत में टीआई कई मंत्री नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह का नाम ले रहे हैं.. यही नहीं सिंधिया का भी नाम बातचीत के दौरान ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के सामने घुटने के बल बैठे अधिकारी, धरने पर…

 
Flowers