एक ही दिन में लगभग 80 लाख रुपए से अधिक का नमक, गुटखा और गुड़ाखू जब्त, मुंगेली और बसना पुलिस की बड़ी कार्रवाई | Police Seized more than 80 Lakh Gutkha and Salt while lockdown

एक ही दिन में लगभग 80 लाख रुपए से अधिक का नमक, गुटखा और गुड़ाखू जब्त, मुंगेली और बसना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

एक ही दिन में लगभग 80 लाख रुपए से अधिक का नमक, गुटखा और गुड़ाखू जब्त, मुंगेली और बसना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : May 13, 2020/12:58 pm IST

रायपुर: कोरोना संकट के बीच प्रतिबंधित गुटखा और नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज प्रशासन की टीम ने बसना और मुंगेली के अलग-अलग ठिकानों में दबिश देकर लाखों रुपए का गुटखा, तंबाकू और गुड़ाखू जब्त किया है। बताया जा रहा है कि प्रशासन की टीम ने सरायपाली से लगभग 50 लाख और मुंगेली से 25 से 39 लाख रुपए का सामान बरामद किया है।

Read More: देश और प्रदेश के इन 137 अस्पतालों में इलाज करवा सकेंगे शासकीय सेवक और उनके परिजन

मिली जानकारी के अनुसार बसना पुलिस की टीम ने पुरेंद्र पटेल के दुकान और घर पर दबिश देकर गुटखा और तंबाकू बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने 110 बोरा गुटखा और 24 बोरी तंबाकू जब्त किया है। जब्त सामाग्री की कीमत 50 रुपए बताई गई है।

Read More: 10वीं के बाद 11वीं और 12वीं छात्रों के लिए भूपेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, प्रदेश में खुलेंगी 40 उत्कृष्ट शालाएं

वहीं, मुंगेली में राजस्व विभाग और पुलिस ने भारत बुक डिपो पर दबिश देकर नमक, गुटखा और गुड़ाखू जब्त किया है। प्रशासन ने यहां से 25 से 39 लाख रुपए का सामान बरामद किया है।

Read More: कटघोरा को कम्प्लीट लॉकडाउन से मिली राहत, कल से शुरू होंगी आवश्यक सेवाओं की दुकानें