दुर्ग : भिलाई में नकली नोट छापने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार गया है। पुलिस ने मौके से 54 लाख रुपए के नकली नोट और नोट छापने वाला प्रिंटर भी जब्त किया है। आरोपी की तलाश में मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की पुलिस भिलाई पहुंची थी और दुर्ग पुलिस के मदद से भिलाई के हाउसिंग बोर्ड कालीबाड़ी में किराए के मकान में पहुंची। यहां 2000, 500 और 200 रुपए का नकली नोट छापा जाता था। मौके से 54 लाख 37 हजार 200 रुपए के नकली नोट बरामद किए गए।.
Read More: छत्तीसगढ़ में 10 लाख के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, आज 4 संक्रमितों की मौत
आरोपियों ने बताया कि वो पहले ही 50 लाख रुपए के नकली नोट खपा चुका है। आरोपी के पास से 5 प्रिंटर, 2 पेपर कटर, लैपटॉप, LED मॉनिटर, CPU, लैमिनेटर, वाटर मार्क फ्रेम, नकली नोट फ्रेम, स्पेशल इंक जब्त किया है। नकली नोट में इस्तेमाल करने वाला एक करोड़ रुपए का कागज भी जब्त किया गया है..आरोपी एक करोड़ रुपए के नकली नोट छापने की तैयारी में था।
Read More: सराफा कारोबारी को नौकर पर था पूरा भरोसा, घर पर भी था आना जाना, लगा गया करोड़ो का चूना