राजधानी पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त की शराब, लाइव रेड मारते हुए गार्डन में खड़े ट्रक से बरामद की 88 पेटी शराब, आरोपी भी गिरफ्तार | Police seized liquor in large quantity, 88 boxes of liquor recovered from truck parked in the garden while hitting live raid,

राजधानी पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त की शराब, लाइव रेड मारते हुए गार्डन में खड़े ट्रक से बरामद की 88 पेटी शराब, आरोपी भी गिरफ्तार

राजधानी पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त की शराब, लाइव रेड मारते हुए गार्डन में खड़े ट्रक से बरामद की 88 पेटी शराब, आरोपी भी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: June 20, 2020 4:34 pm IST

भोपाल। राजधानी के थाना रातीबड़ पुलिस ने कंटेनर में छुपाई गई लाखों की शराब बरामद की है। पुलिस ने लाइव रेड मारते हुए गार्डन में खड़े ट्रक से लाखों की शराब जब्त की है। पुलिस ने 88 पेटी शराब जब्त की जिसकी कीमत लाखों में है।

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच विधानसभा सत्र के लिए अधिसूचना जारी, 20 से 24 जुलाई तक चलेगा सत्र

दरअसल थाना रातीबड़ पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि मयूरी गार्डन में अशोक लीलैंड के कंटेनर ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है, सूचना पर थाना प्रभारी स्टॉफ के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा और कंटेनर को चेक किया। जिसमें शराब कारोबारी मनीष तिवारी का बेटा आरोपी शिवांक तिवारी के कब्जे से उक्त ट्रक में भरी हुई 88 पेटी शराब जब्त की जिसकी कीमत लाखों में है। फिलहाल पुलिस आरोपी से अवैध शराब के विषय में पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में 24 घंटे में 142 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 132 मरीज हुए…

 
Flowers