लॉक डाउन के बीच यहां बिक रहा था शराब, ग्राहक बनकर पुलिस ने किया खुलासा, 25 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त | Police Seized 25 Lakh Illegal Liquor in Gwalior

लॉक डाउन के बीच यहां बिक रहा था शराब, ग्राहक बनकर पुलिस ने किया खुलासा, 25 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त

लॉक डाउन के बीच यहां बिक रहा था शराब, ग्राहक बनकर पुलिस ने किया खुलासा, 25 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: April 30, 2020 6:09 pm IST

ग्वालियर: पुलिस ने गौसपुरा के एक मकान में रेड कर भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। यहां अवैध शराब मकान के दो कमरों में भरी पड़ी हुई थी, जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ्तार किया है और पूछताछ जारी है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि लॉक डाउन के दौरान जब शराब दुकानें बंद हैं तो ये अवैध शराब आई कहां से?

Read More: यहां एक ही परिवार के 10 लोग मिले कोरोना संक्रमित, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

दरअसल हजीरा थाना क्षेत्र के सीएसपी रवि भदौरिया को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि ग्वालियर थाना क्षेत्र के गौसपुरा नंबर 1 में लॉकडाउन के बावजूद भी अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। इस सूचना पर सीएसपी ने एक पुलिसकर्मी को मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर ग्राहक बनकर भेजा। जैसे ही पुलिसकर्मी ने शराब की बोतल को खरीदा तो इस बात की पुष्टि कर पुलिस अधिकारी सीएसपी को इस बात की जानकारी दी। शराब तस्करी की पुष्टि होते ही सीएसपी ने हजीरा थाना पुलिस की टीम आज इस मकान पर छापामार कार्रवाई की और मकान मालिक ज्ञान वर्मा को पुलिस ने धर दबोचा।

Read More: मध्यप्रदेश में 2600 पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, जानिए इंदौर और भोपाल में क्या है स्थिति

इस दौरान जब पुलिस ने मकान की तलाशी ली, तो दो कमरों में तीन-तीन ताले लगाए गए थे, जिन्हें तोड़ा गया तो पुलिस ने 250 पेटी से अधिक अवैध विदेशी शराब बरामद की। इसकी कीमत 25 लाख से अधिक आंकी गई है। वहीं पुलिस ने मकान मालिक ज्ञान वर्मा को गिरफ्तार कर थाने पहुंचा दिया और पूरी शराब को जप्त कर लिया।

Read More: जबलपुर में दो नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, जानिए यहां अब तक कुल कितने मरीज मिले

 

 
Flowers