सीएम भूपेश बघेल का ग्रीन सिग्नल मिलते ही रेत माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन करते 22 ट्रक, हाइवा और ट्रैक्टर जब्त | Police Seized 22 truck, one hiwa and one tractor which is transport illegal sand

सीएम भूपेश बघेल का ग्रीन सिग्नल मिलते ही रेत माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन करते 22 ट्रक, हाइवा और ट्रैक्टर जब्त

सीएम भूपेश बघेल का ग्रीन सिग्नल मिलते ही रेत माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन करते 22 ट्रक, हाइवा और ट्रैक्टर जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : June 20, 2020/6:02 pm IST

बिलासपुर: माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएम भूपेश बघेल का ग्रीन सिग्नल मिलते ही अधिकारी कर्मचारी एक्शन मोड पर आ गए हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर एसपी के निर्देश पर अवैध रेत परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की गई है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने कर्रवाई करते हुए 22 ट्रक, हाइवा और ट्रैक्टर जब्त किया है। पुलिस ने कोटा से 7, मस्तूरी से 4, तखतपुर से 1, सकरी से 1, कोनी से 4, बेलगहना से 5 वाहनों पर कार्रवाई की है।

Read More: कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तय रेट को लेकर IMA ने जताई आपत्ति, निजी अस्पतालों को और पैसे देने की मांग

बता दें कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निर्देश दिया है कि छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने रेत सहित अन्य सभी तरह के माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए है।

Read More: सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर को किया बाय-बाय, ​इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए लिखा- आग लगे बस्ती में…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी जिले में रेत माफियाओं द्वारा की गई मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए धमतरी जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। बघेल ने कड़े शब्दों में कहा है कि पूरे प्रदेश में चाहे वह रेत का मामला हो या अन्य किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नही किया जाएगा, ऐसे प्रकरण संज्ञान में आने पर उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

Read More: भारत-चीन विवाद के बीच विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान, कहा- स्वीकार नहीं किए जाएंगे गलवा घाटी को लेकर चीन के अटपटे दावे