जबलपुर, मध्यप्रदेश। जबलपुर में लॉकडाउन का पालन करवा रही पुलिस से बदसलूकी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार देर रात गोहलपुर थाना क्षेत्र के नगीना मस्जिद इलाके में एक बार फिर पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की गई।
पढ़ें- अब रेड जोन एरिया में भी खुलेंगी शराब की दुकानें, कलेक्टर्स को आदेश जारी
दरअसल सुबह 7 से शाम 7 बजे तक लागू नाईट कर्फ्यू का पालन करवाने यहां पुलिस पहुंची थी। जानकारी के मुताबिक इलाके में बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क पहने घूम रहे थे। पुलिस ने जब यहां बैरिकेडिंग कर चालानी कार्रवाई शुरू की तो लोग भड़क गए।
पढ़ें- इंदौर में कोरोना के 84 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 4 ने तोड़ा दम, जिले मे…
पुलिस के मुताबिक महिलाओं समेत स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ हुज्जत करते हुए बदसलूकी की। हालात बिगड़ता देख इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
पढ़ें- हाईकोर्ट ने खारिज की कोरोना मरीजों की पहचान उजागर करने की याचिका, 2…
जिसके बाद पुलिस ने हंगामा करने वालों को खदेड़ा। फिलहाल इलाके में हालात काबू में हैं। पुलिस बदसलूकी करने वालों को चिन्हित कर रही है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।